प्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज, राज्य के इन इलाकों में बारिश की संभावनाएं..
Chances of rain in these areas of the state : प्रदेश में सोमवार से फिर मौसम का मिजाज बदलेगा। पर्वतीय इलाकों में बारिश से ठंड लौट सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। हालांकि, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।
ये भी पढिए : मार्च के आखिरी सप्ताह से शुरू होगे चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण ..
11 से 13 मार्च तक पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश होने के आसार | Chances of rain in these areas of the state
रविवार के तापमान की बात करें तो देहरादून का अधिकतम तापमान एक डिग्री बढ़ोतरी के साथ 27.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। उधर मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान तीन डिग्री के इजाफे के साथ 19.6 डिग्री रहा। सिर्फ पंतनगर का अधिकतम तापमान एक डिग्री कमी के साथ 27.1 डिग्री रहा।
प्रदेशभर में मार्च के तीसरे सप्ताह के शुरुआती दिनों में मौसम बदला रहेगा। हालांकि, 14 मार्च के बाद मौसम शुष्क होने से अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 11 से 13 मार्च तक पर्वतीय जिलों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। इस बारिश का तापमान पर कोई खास देखने को नहीं मिलेगा। इसके बाद 14 मार्च से मौसम पूरे प्रदेश भर में शुष्क रहेगा।