Health Department sent SOP to outside states

Doctors of Kumaon division will put on duty during Chardham Yatra : उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने इस बार चारधाम यात्रा में कुमाऊं के चिकित्सकों की भी ड्यूटी लगाये जाने का निर्णय लिया है। इससे यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी।

ये भी पढिए : उत्तराखंड के सभी जिलों में पल्स पोलियो अभियान का पहला चरण रविवार से शुरू..

यात्रा से जुड़े जिलों में कुमाऊं के चिकित्सकों को पोस्टेड किया जाए | Doctors of Kumaon division will put on duty during Chardham Yatra

इसके साथ ही यात्रा रूटों पर तैनाती से पहले स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार के अनुसार चारधाम यात्रा में करीब 100 से लेकर 150 चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाती है।
लेकिन इस बार यह प्रयास किया जा रहा है कि यात्रा से जुड़े जिलों जैसे उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग ,चमोली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सकों को डिस्टर्ब ना करके कुमाऊं के जिलों के चिकित्सकों को चार धाम यात्रा में पोस्टेड किया जाए। उन्होंने बताया यात्रा मार्गों पर में तैनाती से पहले सभी डॉक्टरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

तीर्थ यात्रियों की हेल्थ स्क्रीनिंग पर भी विशेष फोकस किया जाएगा | Doctors of Kumaon division will put on duty during Chardham Yatra

उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने बताया स्वास्थ्य महकमे के चिकित्सकों को हाई एल्टीट्यूड, फर्स्ट एड दिए जाने संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर इलाज मिल सके। उन्होंने बताया इस बार तीर्थ यात्रियों की हेल्थ स्क्रीनिंग पर भी विशेष फोकस किया जाएगा। यात्रा रूटों के हेल्थ पॉइंट्स पर मरीज के स्वास्थ्य के गहनता से जांच की जाएगी। उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने कहा चारधाम यात्रा के लिए विभाग अभी से तैयारियों में जुट गया है। उन्होंने कहा इस बार यात्रियों को स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखा जाएगा।

ये भी पढिए : ऋषिकेश : चारधाम यात्रा के दौरान प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रहेगी रोक..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed