Pulse Polio campaign in Uttarakhand

Pulse Polio campaign in Uttarakhand : राष्ट्रीय पल्स पोलियो दिवस पर उत्तराखंड के सभी जिलों में पल्स पोलियो अभियान का पहला चरण रविवार से शुरू हो गया है। इसमें प्रदेशभर के 13,48,250 बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

ये भी पढिए : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी..

4 मार्च से घर-घर जाकर पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी | Pulse Polio campaign in Uttarakhand

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सभी जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान को सुचारू रूप से चलाया जाए। अभियान के तहत मैदानी क्षेत्रों में तीन मार्च को बूथ समस्त स्वास्थ्य इकाइयों में और छह दिन यानी 4 मार्च से 9 मार्च तक घर-घर जाकर पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी।

पर्वतीय क्षेत्रों में भी 3 मार्च को बूथ समस्त स्वास्थ्य इकाइयों और 3 दिन 4 से 6 मार्च तक घर-घर पोलियो खुराक पिलाई जाएगी। वित्तीय वर्ष 2021-22 में 13,20,964 लक्ष्य के सापेक्ष 13,48,250 को पोलियो की दवाई पिलाई गई थी।

ये भी पढिए : सीएम धामी ने 27 डिप्टी जेलर और 285 बंदी रक्षकों को सौंपे नियुक्ति पत्र..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X