नहीं किया ट्रैफिक नियमों का पालन तो होगी यह सज़ा, पुलिस ने निकाले नए नियम..

0
Police have come out with new traffic rules

Police have come out with new traffic rules : प्रदेश की राजधानी देहरादून पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे या ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर रहे लोगों के लिए नए नियम निकले है। इसमें दो ऑप्शन रखें गए है।

ये भी पढिए : कौन है पांडे दंपति जिनको मिलने जा रहा संगीत नाट्य पुरस्कार? राष्ट्रपति करेगें सम्मानित..

यह है दो आप्शन | Police have come out with new traffic rules

पहला ऑप्शन 3000 या ₹500 से लेकर 5000 तक का जुर्माना भरना है, और दूसरा ऑप्शन पुलिस के साथ खड़े होकर 4 घंटे तक चौराहे पर ट्रैफिक का संचालन करना शामिल है। वहीं, अगर वाहन चालक पुलिस के साथ 2 घंटे से लेकर 4 घंटे तक ट्रैफिक कंट्रोल करता है। इससे उन्हें चालान की राशि नहीं भरनी पड़ेगी। कई ऐसे ऑटो ड्राइवर,टैक्सी ड्राइवर और मोटरसाइकिल सवार लोग रोजाना पुलिस के इस प्लान में फंस रहे हैं।

अच्छे परिणाम आए तो राजधानी में जारी रखेंगे ये नियम | Police have come out with new traffic rules

वहीं देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया अगर कोई ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करता है, तो वह या तो चालान भरे या पुलिस का साथ देने के लिए चौराहे पर ट्रैफिक कंट्रोल करे। उन्होंने कहा अभी यह कदम शुरुआती दौर में राजधानी में ही शुरू किया गया है। अच्छे परिणाम आएंगे, तो इसी तरह से आगे इसको राजधानी में जारी रखेंगे।

राजधानी में ट्रैफिक की समस्या से आम जनता और पुलिस रोजाना दो चार होती है। आलम ये होता है कि रेलवे स्टेशन से लेकर घंटाघर और घंटाघर से लेकर बस अड्डे तक जगह-जगह कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं। जगह-जगह खड़ी पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल करने के बाद जाम खुलवाने की कोशिश करती है, लेकिन ये कोशिशें भी काम नहीं आती। ऐसे में सबसे ज्यादा पुलिस का सिर दर्द शहर में चलने वाले ऑटो रिक्शा बन जाते हैं।

ये भी पढिए : रेलवे ने देहरादून से काठगोदाम तक चलने वाली ट्रेन को किया शार्ट टर्मिनेट..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X