रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान केदारनाथ में जलेंगे 108 घी के दीपक, 30 लोग रहेंगे धाम में मौजूद..

0
Chardham Yatra 2024

Ghee lamps will lit in Kedarnath : 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महाउत्सव को और भव्य बनाने के लिए बाबा केदारनाथ में घी के 108 दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया जाएगा। धाम में रह रहे संत स्वामी ललित रामदास महाराज के श्रीराम आश्रम में यह उत्सव मनाया जाएगा। इसके साथ ही राम नाम की धुन के बीच बीच सुंदरकांड और भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। भंडारा और धाम में मौजूद लोगों को प्रसाद वितरण किया जाएगा।

ये भी पढिए : Uttarakhand : 22 जनवरी तक किसी भी तरह के धार्मिक आयोजन के लिए प्रशासन की अनुमति अनिवार्य..

आदिदेव महादेव के ईष्ट भी है श्रीराम | Ghee lamps will lit in Kedarnath

इस दौरान धाम में कुल 30 लोग मौजूद रहेंगे। संत स्वामी ललित रामदास ने बताया कि वे बीते 13 वर्षो से भगवान राम के दर्शन करते आ रहे है। मान्यता है कि आदिदेव महादेव के ईष्ट भी श्रीराम ही हैं। राम नाम लेकर ही उन्होंने विष को अपने कंठ में लिया था, और नीलकंठ के नाम से जप किया। अयोध्या में 500 साल बाद हो रहे प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जा रहा है, ऐसे में धाम में खासा उत्साह बना हुआ है।

ये भी पढिए : उत्तराखंड : रोडवेज के चालक और परिचालक अब नई वर्दी में आएंगे नजर..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed