उत्तराखंड परिवहन निगम : देहरादून से अयोध्या के लिए शुरू हुई सीधी बस सेवा..

0
Direct bus service from Dehradun to Ayodhya

Direct bus service from Dehradun to Ayodhya : सीएम धामी की घोषणा के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम ने अयोध्या के लिए देहरादून से सीधी बस सेवा शुरू कर दी है। बता मंगलवार से देहरादून ISBT से अयोध्या के लिए नियमित बस सेवा का संचालन होगा। यह बस देहरादून से सुबह साढ़े 11 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह पांच बजे अयोध्या पहुंचेगी।
वहीं अयोध्या से यह बस दोपहर 3 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 8 बजे देहरादून पहुंचेगी। अभी साधारण बस सेवा शुरू की जा रही है। परिवहन निगम के अधिकारियों की मानें तो यात्रियों की मांग के अनुसार सुपर डीलक्स वाल्वो बस सेवा शुरू करने पर भी विचार किया जाएगा।

ये भी पढिए : पौड़ी: पीएम मोदी बोक्स जनजाति के साथ 15 जनवरी को करेंगे वर्चुअल संवाद, पढिए क्या है खबर..

देहरादून, हरिद्वार से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा संचालित | Direct bus service from Dehradun to Ayodhya

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्रीरामोत्सव को लेकर प्रदेशवासियों की मांग पर मुख्यमंत्री ने दो दिन पहले परिवहन सचिव को देहरादून, हरिद्वार और हल्द्वानी से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा संचालित करने के आदेश दिए थे। हल्द्वानी से बस सेवा शुरू हो चुकी है, अब मंगलवार से देहरादून से बस सेवा शुरू हो जाएगी।

देहरादून से अयोध्या तक का किराया 1095 रुपये प्रति यात्री निर्धारित | Direct bus service from Dehradun to Ayodhya

परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि देहरादून से संचालित बस हरिद्वार, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ, अवध, बाराबंकी होकर अयोध्या पहुंचेगी। इस बस का देहरादून से अयोध्या तक का किराया 1095 रुपये प्रति यात्री निर्धारित किया गया है। यह बस एक तरफ 754 किमी की दूरी तय करेगी। यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत बस पर दो चालक नियुक्त किए गए हैं।

ये भी पढिए : स्कूली पाठ्यक्रम का हिस्सा होंगी उत्तराखंड की लोक भाषा..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X