पौड़ी में एक अधिकारी को घूस वसूली के आरोप में किया गया सस्पेंड..
An officer was suspended in Pauri : पौड़ी के कल्जीखाल ब्लाक में उपशिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात चंद्र प्रकाश को सस्पेंड कर दिया गया। बता दे पौड़ी के प्रशासनिक अधिकारी चंद्र प्रकाश को शिक्षकों से घूस वसूली के आरोप में सस्पेंड किया गया है। अपर निदेशक- बेसिक एसपी खाली ने इसके आदेश दिए। प्रकाश वर्तमान में उपशिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात और उसे एडी-बेसिक के पौड़ी कार्यालय से अटैच किया गया है।
ये भी पढिए : उत्तरकाशी : सिलक्यारा सुरंग के निर्माण को दोबारा शुरू करने की तैयारी, NHIDCL के विशेषज्ञ करेंगे निगरानी..
ये थे आरोप | An officer was suspended in Pauri
कुछ समय पहले कुछ शिक्षक और कार्मिकों ने चंद्रप्रकाश की शिकायत की थी। आरोप था कि वह शिक्षकों के सीसीएल, जीपीएफ के एडवांस और मेडिकल बिलों पर कार्यवाही के लिए सुविधा शुल्क के लिए दबाव बना रहा है। कुछ शिक्षकों से पैसे वसूले भी गए हैं। इन शिकायतों पर शिक्षा विभाग ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया था। जांच में एक मेडिकल प्रतिपूर्ति के मामले में 40 हजार रुपये की घूस लेने की पुष्टि भी हुई।
ये भी पढिए : महिला नीति व स्ट्रीट चिल्ड्रन पॉलिसी के ड्राफ्ट को जल्द किया जाएगा कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत…