दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे पर वाहन जल्द भरेंगे फर्राटा, 80 प्रतिशत एलिवेटेड रोड का कार्य पूरा..
Delhi-Dehradun Expressway : दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे परियोजना के अंतिम छोर यानी देहरादून क्षेत्र में 12 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड का कार्य 80 प्रतिशत से अधिक पूरा किया जा चुका है। इस भाग पर 9 किलोमीटर की लंबाई में एलिवेटेड रोड तैयार है। शेष भाग के मार्च 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHI) ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे के निर्माण को शीघ्र पूरा करने के लिए ने जोर लगा दिया है। परियोजना के धरातल पर उतर जाने के बाद दिल्ली-देहरादून का सफर महज ढाई घंटे में पूरा किया जा सकेगा।
ये भी पढिए : उत्तराखंडः महंगी बिजली के लिए रहें तैयार.. UPCL और सरकार के बीच फंसे उपभोक्ता..
निर्माण के बाद एलिवेटेड रोड से गुजरेंगे वाहन | Delhi-Dehradun Expressway
वर्तमान में दिल्ली से देहरादून पहुंचने में छह घंटे लग जाते हैं। इसके साथ ही देहरादून से दिल्ली के बीच की दूरी 235 किलोमीटर से हटकर 213 किलोमीटर रह जाएगी। परियोजना के सबसे बड़े आकर्षण में शामिल सहारनपुर के गनेशपुर क्षेत्र से देहरादून की सीमा तक करीब 12 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड को लेकर NHI का देहरादून स्थित परियोजना निदेशक कार्यालय काफी सक्रिय नजर आ रहा है। इस निर्माण के बाद वाहन एलिवेटेड रोड से गुजरेंगे, जबकि नीचे का भाग वन्यजीवों के स्वच्छंद विचरण के काम आएगा।
अंतिम चरण में है एलिवेटेड रोड का काम | Delhi-Dehradun Expressway
परियोजना निदेशक कार्यालय के अनुसार, एलिवेटेड रोड का काम अंतिम चरण में है। सभी पिलर तैयार किए जा चुके हैं, जबकि नौ किलोमीटर भाग पर पिलर के ऊपर स्लैब डालना शुरू कर दिया गया है। वन क्षेत्र में एलिवेटेड रोड की सुंदरता देखते ही बन रही है।
ये भी पढिए : क्या आप भी देहरादून में मकान बनाने की सोच रहे हैं? तो पहले देख लें नया मास्टर प्लान..