उत्तराखंड में सुबह सुबह दर्दनाक हादसा.. मलबे में दबकर पांच मजदूरों की मौत, तीन गंभीर घालय..
उत्तराखंड में मंगलवार सुबह सुबह एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई वहीं तीन लोग गंभीर घायल हुए हैं। हरिद्वार जनपद के रुड़की में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। मंगलौर कोतवाली के लहबोली गांव में ईंट भट्टे की दीवार अचानक गिर गई। इस दौरान आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर मलबे के नीचे दब गए। अभी तक पांच शव मलबे से निकाले जा चुके हैं। जबकि तीन की हालत गंभीर है। जानकारी के अनुसार, सुबह ईंट पकाने के लिए चिमनी में ईंट भरते समय हादसा हुआ। मजदूर काम कर ही रहे थे कि दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता दीवार के पास खड़े मजदूर मलबे में दब गए।
यह भी पढ़ेंः दिल्ली-NCR के रिजेक्टेड वाहनों का प्रदेश बना उत्तराखंड… पहाड़ों में फिट यहां की अनफिट गाड़ियां..
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल जेसीबी से मलबा हटाने का काम चल रहा है। एसपी देहात समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मंगलौर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि अब तक पांच शव बाहर निकाले जा चुके हैं। जबकि तीन मजदूरों की हालत गंभीर बनी है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से तीन मजदूर लहबोली गांव, एक मजदूर मुजफ्फरनगर और अन्य स्थानीय गांव के थे। वहीं, एसएसपी और डीएम ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और ग्रामीणों से बात की।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः 3 महिलाओं को मारने वाला आदमखोर पकड़ा गया, पूरी रात चला ऑपरेशन…
मृतकों के नाम
मुकुल(28) पुत्र सुभाष ग्राम निवासी उदलहेड़ी
साबिर(20) पुत्र महबूब निवासी मिमलाना, मुजफ्फरनगर
अंकित (40) पुत्र धर्मपाल ग्राम उदलहेड़ी
बाबूराम(50) पुत्र कालूराम निवासी लहबोली
जग्गी(24) पुत्र बिस्म्बर, निवासी पिनना, मुजफनगर
घायलों के नाम
रवि पुत्र राजकुमार(25) बड़ौत
इंतजार पुत्र लतीफ(25), निवासी चुड़ियाला
समीर पुत्र महबूब
यह भी पढ़ेंः Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में शीतलहर का प्रकोप, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट..