देहरादून : किसानों की मांग को लेकर गांधी पार्क में उपवास पर बैठे कांग्रेस नेता हरीश रावत..
Former CM Harish Rawat came out in support of farmers : कांग्रेस नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत किसानों को गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग को लेकर आज बृहस्पतिवार को गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने मौन उपवास पर बैठे हैं। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के तमाम ननेता और किसान भी मौजूद रहे।
ये भी पढिए : भानियावालाः दो ढाबों में लगी भीषण आग, चपेट में आया शराब का ठेका। मची अफरा-तफरी
उत्तराखंड का किसान की हालत पस्त है – हरीश रावत | Former CM Harish Rawat came out in support of farmers
वहीं हरीश रावत ने कहा कि जब इंवेस्टर्स समिट के लिए अडानी, अंबानी, जैसे बड़े-बड़े अरबपति देहरादून आ रहे हैं तो कांग्रेस किसानों की आवाज को सत्ता तक पहुंचाना चाहेगी। उत्तराखंड का किसान पस्त हाल में है।
गन्ने का मूल्य घोषित नहीं हुआ, जो मुआवजा मिला वह बहुत कम था, इकबालपुर चीनी मिल के बकाये का भुगतान नहीं हुआ। एक तरफ बड़े-बड़े अरबपति-खरब पतियों की चमक होगी, तो दूसरी तरफ देहरादून की वादियों में किसानों की व्यथा भी गूंजेगी।
ये भी पढिए : उत्तराखंड : प्रदेश में स्कूली छात्रों को आधार की तर्ज पर मिलेगा एजुकेशन नंबर..