उत्तराखंड में एक बार फिर बदल सकता है मौसम का मिजाज, बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावनाए ..
yellow alert in Uttarakhand : रविवार 26 नवंबर और सोमवार 27 नवंबर को प्रदेश के 10 जिलों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी, देहरादून, पौड़ी,अल्मोड़ा में मौसम विभाग ने कहीं-कहीं (Meteorological Department) बहुत हल्की बरसात के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 27 नवंबर को हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर को छोड़ सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढिए : Haldwani : आल इंडिया हॉकी प्रतियोगिता में उत्तराखंड की पुरुष हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन..
मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई | yellow alert in Uttarakhand
वहीं चंपावत, नैनीताल और हरिद्वार, जिले में ओलावृष्टि और बरसात होने की (Uttarakhand weather update) भी संभावना मौसम विभाग ने जताते हुए कहा कि नवंबर एवं 27 नवंबर को राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग,चमोली,बागेश्वर, तथा पिथौरागढ़,जनपदों के 3500 मी से अधिक ऊंचाई वाले स्थानो में बर्फबारी भी हो सकती है। साथ ही मौसम विभाग ने 27 नवंबर को (orange alert) उत्तरकाशी, चमोली,रुद्रप्रयाग,टिहरी देहरादून,पौड़ी,पिथौरागढ, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है, जिससे राज्य में अब कड़ाके की ठंड बड़ जाएगी।
ये भी पढिए : कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन में बाघ ने वन विभाग के दैनिक श्रमिक को बनाया निवाला..
राज्य में बड़ सकती है कड़ाके की ठंड | yellow alert in Uttarakhand
मौसम विभाग ने 27 नवंबर को येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा कि कहीं-कहीं बिजली गिरने से जान माल की हानि ओलावृष्टि वृक्षारोपण बागबानी और खड़ी फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। इस बीच मौसम विभाग ने संबंधित जनपदों में विशेष सतर्कता बरतने की भी बात कही है। वहीं बारिश होने के बाद ठंड में कुछ इजाफा हो सकता है। इससे सूखी ठंड से भी राहत मिलने की उम्मीद है।