Uttarakhand: 300 से अधिक शिक्षकों को बड़ी राहत, इन कर्मचारियों को छूट भी देने की सिफारिश..
Big relief to 300 teachers: माध्यमिक शिक्षा विभाग में प्रवक्ता संवर्ग और सहायक अध्यापक संवर्ग के उन 300 से अधिक शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है, जिन्हें दिए गए विकल्प के अनुरूप सुगम में तैनाती नहीं मिली। मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी ने ऐसे शिक्षकों को उनकी पुरानी तैनाती पर बने रहने की छूट दे दी है। विभाग से आगामी स्थानांतरण सत्र के लिए इस तरह का औचित्यपूर्ण प्रस्ताव भी मांगा गया है। समिति की इस सिफारिश से प्रवक्ता संवर्ग के 112 और एलटी संवर्ग के 189 शिक्षकों को राहत मिलेगी। दुर्गम में इन सभी शिक्षकों ने सुगम के लिए जो विकल्प दिए थे, विभाग ने उनसे जुदा स्कूलों में उनका तबादला कर दिया था। इसके बाद शिक्षकों ने उन्हें दुर्गम में ही उनकी पूर्व तैनाती पर बनाए रखने का अनुरोध किया था। तबादला अधिनियम में ढील देते हुए मुख्य सचिव की कमेटी ने अपनी सिफारिश दे दी है। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के मुताबिक, विभागीय स्तर पर भी इस संबंध में आदेश जारी हो चुका है।समिति ने 40 प्रतिशत दिव्यांगता वाले कर्मचारियों को भी राहत दी है।
यह भी पढ़ेंः मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने सचिवालय में प्रदेश के सभी स्थानीय निकायों में कूड़ा प्रबन्धन के सम्बन्ध में बैठक ली..
कर्मचारियों को छूट देने की सिफारिश। Big relief to 300 teachers
तबादला अधिनियम में 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले कर्मचारियों को दुर्गम में तैनाती से छूट का प्रावधान था। लेकिन मानकों में 40 दिव्यांगता की शर्त होने की वजह से समिति ने ऐसे दिव्यांग कर्मचारियों को छूट देने की सिफारिश की। समिति ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी में व्यक्तिगत कारणों अथवा शासकीय हित में पद सहित केस टू केस स्थानांतरण के प्रस्ताव देने के आदेश दिए हैं। विभाग में प्रशासनिक अधिकारी पद पर तैनात आरएन पपनै को सुगम क्षेत्र में तैनाती के प्रस्ताव पर असहमति जताई गई। राज्यपाल कार्यालय में वित्त नियंत्रक तृप्ति श्रीवास्तव, कुमाउं विवि नैनीताल में वित्त नियंत्रक अनीता आर्य को भी तबादले में छूट पर असहमति जताई गई। अल्मोड़ा में मुख्य कोषाधिकारी हेमेंद्र प्रकाश गंगवार के स्थानांतरण प्रस्ताव को दाम्पत्य आधार पर स्वीकृति दी गई।
वाहन कर्मचारियों के तबादलों का प्रस्ताव मांगा। Big relief to 300 teachers
माध्यमिक शिक्षा विभाग में वाहन चालकों की बहुत कम संख्या होने की वजह अनुरोध के आधार पर 15 प्रतिशत की सीमा में स्थानांतरण न हो पाने की समस्या पर समिति ने ऐसे अपरिहार्य स्थानांतरण का आकलन करने के निर्देश दिए हैं। आकलन के बाद ही समिति चालकों के लिए स्थानांतरण की सीमा बढ़ाए जाने पर विचार करेगी। इसके लिए अलग प्रस्ताव मांगा गया है।
चिकित्सकीय आधार पर इन कर्मचारियों को भी राहत। Big relief to 300 teachers
तकनीकी शिक्षा में प्राथमिक उपनिदेशक नाथीराम को, रापा के प्रधानाचार्य केके श्रीवास्तव को, रा.पा चंपावत के प्रधानाचार्य एसपी सचान, बेसिक साइंस की विभागाध्यक्ष डॉ. शुभा पोखरिया समेत दो अन्य कर्मचारियों को चिकित्सीय आधार पर तबादलों में छूट दी गई।
पद उपलब्ध नहीं कर दी तैनाती, देनी पड़ी राहत। Big relief to 300 teachers
उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रो. डॉ. सुनीता नौटियाल रायपुर कॉलेज में पद रिक्त न होने के बावजूद तैनाती दे दी गई। इस पर समिति ने असंतोष व्यक्त किया। भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न होने की हिदायत भी दी। साथ ही डॉ. नौटियाल का राजकीय स्नातक महाविद्यालय कोटद्वार में स्थानांतरण करने की सिफारिश की।
यह भी पढ़ेंः Kamleshwar Temple Pauri Garhwal: यहां खड़े दिए का अनुष्ठान कर होती हैं संतान प्राप्ति, 128 लोगों ने कराया पंजीकरण..