यात्रा: केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं की गणना व पंजीकरण की जिम्मेदारी DDRF को मिली..
सोनप्रयाग: मौसम में सुधार होते ही केदारनाथ यात्रा ने दोबारा रफ्तार पकड़ ली है। आज शुक्रवार को 6364 श्रद्धालु सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम के लिए रवाना होने के लिए पंजीकरण करवाया है। केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं यात्रियों के पंजीकरण की जिम्मेदारी डीडीआरएफ टीम को दी गई है। सोनप्रयाग यात्रा पड़ाव पर केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की कोरोना रिपोर्ट की जांच और आधार कार्ड की जांच करके गणना एवं रजिस्ट्रेशन की पूर्ण जिम्मेदारी डीडीआरएफ टीम सोनप्रयाग को दी गई है।
यह भी पढ़ें: निरीक्षण: डीएम मयूर दीक्षित पहुंचे बालिका इंटर कॉलेज, छात्राओं को पढ़ाई गणित दिए टिप्स..
आपको बता दें कि केदारनाथ के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। सोनप्रयाग से केदारनाथ यात्रा का संचालन सुबह से शुरू हो जाता है। वहीं केदारनाथ में भी बाबा के दर्शन के लिए सुबह से ही मंदिर परिसर में भीड़ जुटने लगती है। दोपहर बाद तक मंदिर परिसर व मंदिर मार्ग यात्रियों से पूरी तरह से भरा रहता है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी यात्रियों का पहले पंजीकरण किया जाता है फिर आगे केदारनाथ के लिए रवाना किया जाता है। इस प्रक्रिया की पूर्ण जिम्मेदारी डीडीआरएफ टीम सोनप्रयाग को दी गई है।
यह भी पढ़ें: राजनीति: हरीश की छुट्टी, हरीश संभालेंगे पंजाब की कमान, रावत को हाईकमान ने किया कार्यमुक्त....
आपको बता दें कि अभी भी देश प्रदेश कोरोना महामारी से उभरा नहीं है जिसके चलते श्रद्धलुओं को कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी है या वैक्सीन के दो टीके लगे होने अनिवार्य हैं। जिसको डीडीआरएफ टीम सोनप्रयाग जांच कर ही श्रद्धालुओं को आगे भेजती है। साथ ही दिन में कितने लोग जाएंगे इन आंकड़ों की गणना का कार्य की जिम्मेदारी भी डीडीआरएफ टीम को दी गई है। इस कार्य को करने के लिए डीडीआरएफ टीम अलग अलग शिफ्ट में लगातार कार्य कर रही है।
यह भी पढ़ें: RTI खुलासा: विधायक निधि खर्च करने में कई विधायक फिसड्डी साबित, जानें कौन?