IDBI बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई। पढ़ें…

0
IDBI Bank. Hillvani News

IDBI Bank. Hillvani News

IDBI Bank Junior Assistant Manager Recruitment 2023: आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के जरिए 600 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आईडीबीआई बैंक www.idbibank.in जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 सितंबर 2023 से शुरू हो गए हैं। वहीं, भर्ती के लिए आवेदन 30 सितंबर 2023 तक कर सकते हैं। आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2023 के लिए आवेदन शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि भी 30 सितंबर 2023 तक रखी गई है।

यह भी पढ़ेंः RBI में असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्ती, जानिए कब से कर सकेंगे आवेदन। पढ़ें डिटेल्स..

20 अक्टूबर को होगा एग्जाम
आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती के लिए एग्जाम का आयोजन 20 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे भर्ती के लिए नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म किसी भी अभ्यर्थी का एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।
भर्ती डिटेल्स
आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन 600 पदों पर नियुक्ति के लिए जारी किया गया है। आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2023 में सामान्य वर्ग के लिए 243 पद रखे गए हैं। जबकि ईडब्ल्यूएस के लिए 60 पद, ओबीसी के लिए 162 पद, अनुसूचित जाति के लिए 90 पद, और अनुसूचित जनजाति के लिए 45 पद रखे गए हैं।

यह भी पढ़ेंः कोल इंडिया में निकली 560 पदों पर भर्ती, हर महीने मिलेंगे 160000 रुपए। पढ़ें पूरी जानकारी..

आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए रखा गया है। फीस के भुगतान से जुडी अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
आयु सीमा
आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2023 के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तक रखी गई है। आयु की गणना 31 अगस्त 2023 को आधार मानकर की जाएगी। जबकि ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन टेस्ट, पर्सनल इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः SBI में प्रोबेशनरी ऑफिसर के 2000 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X