बड़ी खबर: मौत बनकर बरसी बारिश, यहां दीवार गिरने से 5 मजदूरों की मौत 1 घायल..

0

नैनीताल: जिले में लगातार हो रही भारी बारिश का कहर जारी है। जिससे जिले में भारी नुकसान हुआ है, कई जगहों पर बादल फटने के साथ ही भारी मलबा आया है। जिसके चलते जिले में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। नैनीताल जिले के रामगढ़ मुक्तेश्वर, दोषापानी, खैरना और गरमपानी में दैवीय आपदा का कहर बरपा है। प्रशासन के मुताबिक अब तक 27 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है साथ ही कई लोगों की अभी भी मलबे में दबे होने की खबर है। मरने वालों में श्रमिकों के साथ ही स्थानीय लोग भी शामिल है। जिले की अधिकतर सड़कें मलबा आने से बंद हो गई हैं पहाड़ों में भारी बारिश के साथ ही लगातार मलबा गिर रहा है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को भी रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिले की सभी नदी नाले भी उफान पर है।

यह भी पढ़ें- हलचल: क्या पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त? प्रीतम की हरक काऊ से मुलालत। सुने क्या कहा वीडियो में..

पिछले 2 दिन से हो रही लगातार मूसलाधार बरसात ने न सिर्फ आम जनजीवन अस्तव्यस्त किया है बल्कि बड़ी मात्रा में जानमाल का नुकसान भी किया है। नैनीताल जिले के डिग्री कॉलेज मुक्तेश्वर के पास दीवार गिरने और मलबा आने से 6 मजदूर के दब जाने की सूचना मिली है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया इस दुखद घटना में 5 मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए हैं और 1 घायल को सकुशल बरामद कर लिया गया है पुलिस द्वारा मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: मुख्यमंत्री धामी करेंगे प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण, पीएम ने ली फ़ोन से जानकारी..

आज डायल 112 में सुबह 6:20 पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चौखुटा तोक दोसापानी डिग्री कॉलेज मुक्तेश्वर के पास दीवार गिरने व मलबा आने से 6 मजदूर दब गए हैं। सूचना पर तत्काल थाना मुक्तेश्वर से पुलिस बल सरकारी वाहन मय आपदा उपकरण बचाव एवं राहत रेस्क्यू हेतु मौके पर पहुंचे जिसके बाद कड़ी मेहनत करते हुए रेस्क्यू लगभग 4 घंटे चलने के बाद 1 व्यक्ति को सकुशल जिन्दा निकाला गया तथा उसके बाद 5 व्यक्तियों के शव को मलबे से बाहर निकाला गया। शवो के पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड अपडेट: कुमाऊँ में बारिश का कहर, 2 दर्जन से ज्यादा मौत, 20 करीब लापता..

मृत व्यक्तियों के नाम पते-
1- धीरज कुमार कुशवाहा पुत्र धीरेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम व पोस्ट बेलवा थाना साठी जिला पश्चिमी चंपारण बिहार उम्र 24 वर्ष
2- इम्तियाज़ पुत्र नुरआलम उम्र 20 वर्ष निवासी उपरोक्त
3- जुम्मेराती पुत्र तूफानी मिया उम्र 25 वर्ष निवासी मच्छर गहवा जिला पश्चिमी चंपारण बिहार
4- विनोद कुमार पुत्र राधेश्याम उम्र 21 वर्ष निवासी माधवपुर दुल्हापुर थाना जलालपुर जिला अम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश
5- हरेन्द्र कुमार पुत्र रामदार उम्र 37 वर्ष निवासी माधवपुर दुल्हापुर थाना जलालपुर जिलाअम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश
6- घायल का नाम कांशीराम पुत्र शम्भु राम उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बेलवा थाना साठी जिला पश्चिमी चंपारण बिहार

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X