उत्तराखंडः कार्यालय में नहीं चलेंगे जींस-टीशर्ट, स्पोर्ट्स शूज, ड्रेस कोड का करना होगा पालन..

0
Dress code will have to be followed. Hillvani News

Dress code will have to be followed. Hillvani News

पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (पिटकुल) प्रबंधन ने कर्मचारियों के ऑफिस में जींस-टीशर्ट, स्पोर्ट्स शूज पहनकर आने पर रोक लगा दी है। सभी को ड्रेस कोड के हिसाब से दफ्तर आने के लिए कहा गया है। पिटकुल के महाप्रबंधक मानव संसाधन अशोक कुमार जुयाल की ओर से मंगलवार को सभी अधिकारियों को आदेश जारी किया गया है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त.. दो युवकों की दर्दनाक मौत, दो घायल..

आदेश में कहा गया कि कई अधिकारी जींस, टीशर्ट व स्पोर्ट्स शूज पहनकर कार्यालय आ रहे हैं। शासन व अन्य स्तर पर होने वाली बैठकों में भी वह इन्हीं परिधानों में शामिल हो रहे हैं, जो कि स्वस्थ कार्य संस्कृति का परिचायक नहीं है। इससे निगम की छवि धूमिल होती है।

यह भी पढ़ेंः बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का सदस्यों को धमकाने ऑडियो वायरल.. आप भी सुनें..

कहा, पुरुष अफसरों को कार्यालय में पैंट-शर्ट व चमड़े के जूते पहनकर आना होगा, जबकि महिला अधिकारी व कर्मचारी सूट या साड़ी आदि परिधान पहनकर ही कार्यालय आएं। कार्यालय से बाहर शासन या अन्य स्तर पर होने वाली बैठकों में भी अधिकारियों को इसी ड्रेस कोड में शामिल होने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ेंः पहाड़ों में आदमखोर गुलदार का आतंक.. आंगन में खेल रही 3 साल की मासूम बच्ची को बनाया निवाला..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X