Gaurikund Landslide Update: दो और शव मंदाकिनी नदी में हुए बरामद, 13 की तलाश जारी..
गौरीकुंड भूस्खलन हादसे में लापता 15 लोगों में दो और लोगों के शव रामपुर के समीप मंदाकिनी नदी से बरामद किए गए। इस दौरान एक शव की शिनाख्त कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। वहीं, दूसरे शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शेष 13 लोगों की खोजबीन के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है। बता दें कि बीते तीन अगस्त की रात गौरीकुंड डाटपुल के समीप भारी भूस्खलन होने से तीन दुकानें बह गईं थी। इसके बाद हादसे में लापता 23 लोगों में अभी तक 10 के शव बरामद किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: सामान्य बारिश में 1000 करोड़ का नुकसान, असामान्य हुई तो क्या होगा हाल?
शुक्रवार को जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार के नेतृत्व में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, पुलिस व होमगार्ड के जवान रेस्क्यू में जुटे रहे। इस दौरान मुनकटिया के समीप मंदाकिनी नदी के किनारे से रेस्क्यू दल को एक शव मिला। शव की शिनाख्त 26 वर्षीय चंद्रकामी, निवासी नेपाल के रूप में की गई। वहीं, एक अन्य शव रामपुर में जीएमवीएन विश्राम गृह के ठीक नीचे नदी किनारे से मिला, जिसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र 5 सितंबर से होगा शुरू, अनुपूरक बजट होगा पेश..
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि शव काफी गले हुए हैं। जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद से केदारघाटी में आए दिन हो रही बारिश से मंदाकिनी नदी का जलस्तर काफी बढ़ा है, जिस कारण रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है। बावजूद, लापता लोगों की खोजबीन के लिए हरसंभव प्रयास हो रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः रिश्वत लेते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी गिरफ्तार, घसीटकर ले गई विजिलेंस की टीम..