उत्तराखंड: विधानसभा अध्यक्ष ने पेश की मानवता की मिसाल, घायलों को पहुंचाया अपनी गाड़ी में अस्पताल..
डोईवाला: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज एक बार फिर से मानवता की मिसाल पेश करते हुए हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर लालतपड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए स्कूटी सवार को शीघ्र अपनी गाड़ी में डोईवाला सरकारी अस्पताल में भर्ती कर घायल व्यक्ति की जान बचाई।
यह भी पढ़ें- राजनीति: नेता प्रतिपक्ष का चौकाने वाला बयान, सरकार पर किया साधा निशाना..
विधानसभा अध्यक्ष अपने काफिले के साथ रायवाला से डोईवाला किसी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए जा रहे थे, लालतपड़ के पास एक स्कूटी सवार अजय भारद्वाज नाम का व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त होकर जमीन पर बेहोश पड़ा था, स्कूटी सवार के साथ वैशाली नाम की महिला पर भी गहरी चोट लगी थी, जिसे देखते ही विधानसभा अध्यक्ष ने मौके पर ही अपने काफिले को रुकवाया एवं दोनों घायलों को अपनी गाड़ी में सवार कर डोईवाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: मित्र पुलिस का बेरहम चेहरा, युवक की पिटाई का वीडियो वायरल..
जहां विधानसभा अध्यक्ष ने चिकित्सकों से तुरंत उपचार करने के निर्देश दिए, जिस पर चिकित्सकों द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों घायलों का उपचार किया गया।चिकित्सकों के अनुसार अजय भारद्वाज एवं वैशाली को दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण काफी चोट लगी थी, जिनका की उपचार कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- दुःखद: वीरभूमि उत्तराखंड ने खोया एक और लाल, प्रदेश में शोक की लहर..