उत्तरकाशी: PMGKY के अंतर्गत अन्नोत्सव का हुआ शुभारंभ, कई गरीब परिवारों को मिला लाभ..

0

रवि रावत। उत्तरकाशी: सीमान्त उत्तरकाशी के भटवाड़ी प्रखंड मुख्यालय में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत अन्नोत्सव का शुभारंभ किया गया। इस योजना का शुभारंभ प्रधान संगठन के प्रदेश महामंत्री प्रताप रावत, उप जिलाधिकारी चतर सिंह चौहान तथा ब्लॉक अध्यक्ष स्यलीक राम भट्ट ने सयुक्त रूप से किया। इस योजना के तहत 5 किलो गेहूं एवं चावल प्रति माह प्रति व्यक्ति गरीब परिवारों को वितरित किया जाएगा। इस मौके पर कई गरीब परिवारों को राशन भी बांटी गई।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: जम्मू-कश्मीर में आतंकी मुठभेड़,  जेसीओ सहित चार जवान शहीद..

यह भी पढ़ें- राजनीति: यशपाल की घर वापसी, बताई भाजपा छोड़ने की वजह। ये भी बदल सकते हैं दल- सूत्र

प्रधान संगठन के प्रदेश महामंत्री ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने कोरोना काल में गरीब परिवारों के सामने अन्न की कोई कमी नहीं आने दी। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सरकार भी इस योजना को आगे बढ़ा रही है। आपदा की घड़ी में सरकार की इस योजना से गरीब परिवारों को बड़ी राहत मिली है। इस मौके पर खाद्य पूर्ति अधिकारी नेहा बिष्ट, प्रधान संगठन की प्रदेश सचिव सुनीता नेगी, प्रधान पाही प्रीतम रावत, भटवाड़ी प्रधान राकेश रतूड़ी, प्रधान गोरसाली नवीन राणा, बगियाल गावं के प्रथमत सिंह नेगी, राशन विक्रेता वीरेंद्र सिह रावत एवं तमाम लाभार्थी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Health Tips: हाई कोलेस्ट्रॉल है तो रहें अलर्ट, दिल के लिए है खतरनाक। आपके पैर देने लगते हैं ये संकेत..

यह भी पढ़ें- दुर्घटना: बारातियों से भरी मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त, डेढ़ दर्जन लोग थे सवार…

उप जिलाधिकारी व प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष श्री भट्ट, नवीन राणा, प्रीतम रावत ने भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पर अपने विचार रखे और इस जनकल्याणकारी योजना की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए खाद्य पूर्ति अधिकरी नेहा बिष्ट ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया।

यह भी पढ़ें- सावधान: WHO की चेतावनी, बच्चों और किशोरों में बढ़ सकते हैं Covid-19 के मामले..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X