Chamoli Tragedy: प्लांट और पंपिंग स्टेशनों का होगा सेफ्टी ऑडिट, CM धामी कर सकते हैं आज दौरा..

0
Chamoli Tragedy. Hillvani News

Chamoli Tragedy. Hillvani News

चमोली में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट हादसे के बाद सरकार ने अब सभी सीवरेज ट्रीटमेंिट प्लांट, पेयजल पंपिंग स्टेशनों की सेफ्टी ऑडिट के आदेश दिए हैं। सचिव पेयजल अरविंद सिंह ह्यांकी ने एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है। चमोली हादसे की घटना के बीच मानसून सीजन में करंट लगने की घटनाओं के खतरे के मद्देनजर सचिव पेयजल ह्यांकी ने पेयजल निगम के प्रबंध निदेशक और जल संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक को प्रदेश के सभी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, पेयजल पंपिंग प्लांट व अन्य ऐसे स्थान जहां बिजली आपूर्ति की प्रमुख भूमिका रहती है, उनमें विद्युत सुरक्षा संबंधी उपाय सुनिश्चित करने को कहा है। अपने आदेश में उन्होंने सभी प्लांट में सक्षम तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से विद्युत आपूर्ति की व्यवस्थाओं में सुरक्षा मानकों की उपलब्धता परीक्षण (सेफ्टी ऑडिट) एक सप्ताह के भीतर कराने को कहा है। उन्होंने सप्ताह भर में इसकी रिपोर्ट देने को कहा है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में मौसम विभाग का पूर्वानुमान, बारिश का दौर रहेगा जारी..

पीएमओ और केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मांगा ब्योरा
चमोली में नमामि गंगे परियोजना के एसटीपी में करंट फैलने से 16 लोगों की मौत व 11 के घायल होने के मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय और केंद्रीय गृह मंत्रालय को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूरा ब्योरा दिया। मुख्यमंत्री ने घटना की जानकारी के साथ ही शासन और प्रशासन स्तर पर की गई गई कार्रवाई और दिशा-निर्देशों के बारे में बताया। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री को बताया कि जिलाधिकारी को घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः उद्यान घोटाले की जांच CBI करेगी या SIT, अगली सुनवाई में होगा तय। निष्पक्ष जांच हुई तो नपेंगे कई आका..

CM धामी कर सकते हैं दौरा
बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना था। आज गुरुवार को सीएम धामी चमोली का भी दौरा कर सकते हैं। गौरतलब है कि बुधवार को सीएम धामी हेलीकॉप्टर से चमोली जाने के लिए निकले थे, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से उनका हेलीकॉप्टर वापस आ गया था।
ऐसा देखा न सुना
प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं की दुर्घटनाओं में कई बार बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं। लेकिन, इस दुर्घटना के बारे में हर कोई यही बात कह रहा है कि ऐसा न कभी देखा न सुना। चमोली से लेकर राजधानी देहरादून तक हर कोई करंट लगने से मारे 16 लोगों की खबर सुनकर गए स्तब्ध था। शुरूआत में किसी को यकीन तक नहीं था कि ऐसा भी हो सकता है। सोशल मीडिया पर कभी पांच तो कभी 10 के मरने की सूचना आ रही थी। लेकिन, हर कोई इसे झूठा होने की कामना कर रहा था। लेकिन, शाम तक जो तस्वीर सामने आई उसने सबको झकझोर दिया।

यह भी पढ़ेंः अच्छी खबरः सैनिकों को घर बनाने के लिए मिलेगी अग्रिम राशि, घर विस्तार के लिए भी ऋण देगी सरकार..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X