ऊखीमठः बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त। कई मार्ग क्षतिग्रस्त, फसलों को भी भारी नुकसान..

0
Normal life disrupted due to rain. Hillvani News

Normal life disrupted due to rain. Hillvani News

ऊखीमठः क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से भारी नुकसान की सूचना है। कहीं गांवों को यातायात से जोड़ने वाले मोटर मार्गों व पैदल सम्पर्क मार्गों के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों की आवाजाही प्रभावित हो गयी है। कुछ गांवों में भूधसाव के कारण मकानों व गौशालों को खतरा बना हुआ है। ऊखीमठ-उनियाणा-रासी मोटर मार्ग पर राऊलैंक के निकट भारी मलवा आने से यातायात बाधित हो गया है। सरस्वती, मधुगंगा व आकाशकामिनी नदियों सहित नालों का जल स्तर उफान में आने के कारण आपदा प्रभावितों की रातों की नींद हराम हो चुकी है। जगह-जगह भूस्खलन होने के काश्तकारों की फसलों को भारी पहुंचा है।

यह भी पढ़ेंः एक दिवसीय दौरे पर रुद्रप्रयाग पहुंचे कैंबिनेट मंत्री धन सिंह, शिक्षा मंत्री ने कहा..

जानकारी देते हुए जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा ने बताया कि क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से गडगू गांव में बाराही मन्दिर व पंचायत भवन का परिसर खतरे की जद में आ गये हैं तथा पैदल सम्पर्क मार्गों के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को जान हथेली पर रखकर आवाजाही करनी पड़ रही है। बताया कि गैड़ गांव में प्रदीप सिंह व देवेन्द्र सिंह मकान व गौशालों को भूधसाव के कारण खतरा बना हुआ है। जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने बताया कि ऊखीमठ-रासी मोटर मार्ग पर राऊलैंक के निकट भारी बोल्डरों के आने से यातायात बाधित हो गया है तथा आने वाले दिनों में यदि यातायात बहाल नहीं होता है तो उनियाणा, रासी व गौण्डार के ग्रामीणों को तहसील मुख्यालय सम्पर्क करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है तथा मदमहेश्वर घाटी का तीर्थाटन, पर्यटन व्यवसाय खासा प्रभावित हो सकता है।

यह भी पढ़ेंः दर्दनाक हादसाः कार में जिंदा जले चार बुजुर्ग, दो महिलाएं और दो पुरुष थे कार में सवार। पसरा मातम..

जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि मूसलाधार बारिश से कुणजेठी में प्राथमिक विद्यालय खतरे की जद में आ गया है तथा कालीमठ-कुणजेठी-व्यूखी मोटर मार्ग व पैदल मार्ग भी जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गये हैं। उन्होंने बताया कि गैड़ गांव के धाम तोक में झूलते बिजली के तार कभी भी हादसे को न्यौता दे सकते हैं। प्रधान पाली सरूणा प्रेमलता पन्त ने बताया कि पीएमजीएसवाई के निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर जगह-जगह भूस्खलन होने से फते सिंह रावत की मकान, मनमोहन सिंह रावत की गौशाला सहित कई मकाने व गौशालाएं खतरे की जद में आ गयी है। मदमहेश्वर घाटी विकास मंच पूर्व अध्यक्ष मदन भटट् ने बताया कि मूसलाधार बारिश व विभागीय अनदेखी के कारण ऊखीमठ-राखी मोटर मार्ग बुरूवा व मनसूना के निकट जानलेवा बना हुआ है।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी पहुंचे आपदा कंट्रोल रूम, अधिकारियों को दिए निर्देश। जानें यात्रा मार्गों की स्थिति..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X