सावधानः सोशल मीडिया पर भड़काऊ संदेश डालने वाले रहे होशियार! कई फेक ID चिह्नित, हो सकती है जेल..

0
Hillvani-Social-Media-Uttarakhand

Hillvani-Social-Media-Uttarakhand

सोशल मीडिया पर एक धार्मिक पोस्ट डाले जाने के बाद से कुछ दिनों से उधमसिंह नगर के काशीपुर क्षेत्र का माहौल गर्म है। पोस्ट को लेकर दो अलग-अलग समुदाय के कुछ लोग सोशल मीडिया पर ही आपस में भिड़ गए। ऐसे में शहर का माहौल खराब करने वाले असामाजिक और अराजक तत्वों के खिलाफ काशीपुर पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। मामले में एसपी अभय सिंह ने शहर की फिजा खराब करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तारी की बात कही है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः कॉलेज में एडमिशन के लिए छात्र अब CSC से भी कर सकेंगे आवेदन, जानें कितना होगा शुल्क..

एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि बीते दिनों एक स्थानीय युवक गगन काम्बोज ने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट डाली थी। इसमें दुसरे समुदाय के लोगों द्वारा आपत्ति प्रकट किए जाने पर गगन के विरुद्ध कार्रवाही की गई। काउंसलिंग के बाद गगन ने उक्त पोस्ट पर खेद प्रकट करते हुए डिलीट कर दिया था। एसपी ने बताया कि पोस्ट डिलीट होने और खेद प्रकट करने के बाद भी दूसरे समुदाय के कुछ युवकों द्वारा फेसबुक और इस्टाग्राम पर अलग-अलग आईडी बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट किए गए।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में गर्मी बढ़नें के साथ बढ़ी बिजली की किल्लत, एक से दो घंटे कटौती शुरू..

एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि पोस्ट डालने वाले दूसरे समुदाय के लोगों को भी बुलाकर, नियमानुसार उनकी भी काउंसलिंग की गई। पुलिस ने पोस्ट डिलीट करवाकर उन्हें भविष्य में इस प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट न करने के संबंध में हिदायत दी। एसपी ने बताया कि इन सबके बाद भी दूसरे समुदाय के कुछ युवकों द्वारा अलग-अलग आईडी बनाकर फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत वाट्सअप पर लगातार गाली गलौज की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा में अब तक 119 तीर्थयात्रियों की हुई मौत, जानें क्या है मौत का कारण..

एसपी के मुताबिक इस दौरान सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी और आपत्तिजनक चीजें प्रसारित कर कानून व्यवस्था खराब की जा रही है। जिस पर सभी युवकों के विरुद्ध कोतवाली काशीपुर में धारा 153ए/504/506 के तहत मुकदमा दर्ज कर साइबर सैल को सभी अभियुक्तों की आईपी एड्रेस उपलब्ध करने के लिए कहा गया है। एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि शहर का माहौल बिगाड़ने वालों को कतई नहीं छोड़ा जायेगा। उन्होंने बताया कि ऐसे 12-13 लोगों को चिन्हित कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः देर शाम एक यूटिलिटी खाई में गिरी। एक व्यक्ति की मौत, वाहन चालक घायल…

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X