उत्तराखंडः विभिन्न विभागों में खुला पीआरडी जवानों के लिए तैनाती का रास्ता, भर्ती की आयु सीमा भी बढ़ाई..

0
Cabinet Minister Rekha Arya. Hillvani News

Cabinet Minister Rekha Arya. Hillvani News

राज्य गठन के बाद पहली बार पीआरडी एक्ट में संशोधन से जवानों का कई विभागों में तैनाती का रास्ता साफ हो गया। मंत्री रेखा आर्य ने इसके लिए अधिकारियों को इसी महीने नियमावली तैयार कर शासनादेश जारी करने के निर्देश दिए हैं। भर्ती की आयु सीमा भी अधिकतम 30 साल से बढ़ाकर 42 साल और सेवानिवृत्ति की आयु 50 से बढ़ाकर 60 साल की गई है। विधानसभा स्थित सभागार में विभागीय अधिकारियों और पीआरडी दल के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में विभागीय मंत्री ने कहा कि पीआरडी जवानों की अब तक पुलिस के साथ शांति व्यवस्था और चारधाम यात्रा में डयूटी लगती थी, लेकिन अब शैक्षिक योग्यता के आधार पर उन्हें खेल प्रशिक्षक, क्लर्क, माली, चौकीदार, कंप्यूटर ऑपरेटर, वाहन चालक सहित विभिन्न विभागों में जरूरत के हिसाब से तैनाती मिल सकेगी।

यह भी पढ़ेंः सावधानः सोशल मीडिया पर भड़काऊ संदेश डालने वाले रहे होशियार! कई फेक ID चिह्नित, हो सकती है जेल..

डयूटी के दौरान दुर्घटना में मौत पर अब दो लाख
महिलाओं को मातृत्व अवकाश और सभी जवानों को राजपत्रित अवकाश मिलेगा। डयूटी के दौरान दुर्घटना में मौत पर एक लाख रुपये की धनराशि को बढ़ाकर दो लाख, बीमारी से मौत पर 75 हजार की धनराशि को बढ़ाकर डेढ़ लाख एवं सामान्य डयूटी में मौत पर 50 हजार की धनराशि को बढ़ाकर एक लाख रुपये किया जा रहा है। जो नियमावली बनने के बाद से लागू होगा। साथ ही मंत्री रेखा आर्य ने कहा पीआरडी में मृतक आश्रितों को नौकरी की सरकार पहले ही व्यवस्था कर चुकी है। इसका जीओ होने के बाद पात्र लोगों को दल में नौकरी दी जा रही है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः कॉलेज में एडमिशन के लिए छात्र अब CSC से भी कर सकेंगे आवेदन, जानें कितना होगा शुल्क..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X