चारधाम यात्रा में अब तक 119 तीर्थयात्रियों की हुई मौत, जानें क्या है मौत का कारण..

0
chardham-yatra-2023. Hillvani News

chardham-yatra-2023. Hillvani News

चारधाम यात्रा शुरू हुए डेढ़ महीना हो चुका हैं। इस बीच 119 तीर्थयात्रियों की चारधाम यात्रा के दौरान जान गई है। इन मौतों की वजह खराब मौसम, मुश्किल चढ़ाई और दूसरी बीमारियां बताई जा रही है। चारधाम यात्रा की शुरुआत 22 मई को हुई थी। तब से अब तक देश भर के लगभग 20 लाख यात्री इस यात्रा में ह‍िस्‍सा ले चुके हैं। इनमें से करीब 2.1 लाख यात्रियों को स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से मेडिकल सहायता भी दी जा चुकी है। हिमालय के इन तीर्थ स्‍थलों में इस साल मई तक लगातार बारिश और बर्फबारी होती रही है। इसकी वजह से वहां जबरदस्त ठंड का माहौल रहा। कड़ाके की ठंड हार्ट अटैक और सांस संबंधी बीमारियों और इससे होने वाली मौतों की प्रमुख वजह रही है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः देर शाम एक यूटिलिटी खाई में गिरी। एक व्यक्ति की मौत, वाहन चालक घायल…

केदारनाथ यात्रा के दौरान 58 तीर्थयात्रियों की मौत
गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ धाम के लिए यात्रा चल रही है। इस तरह से अब तक यात्रा को डेढ़ महीना हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यात्रा के दौरान मौत का आंकड़ा (सोमवार तक) 119 पहुंच गया है। इनमें से 58 तीर्थयात्रियों की मौत केदारनाथ यात्रा के दौरान हुई है। जबकि करीब 2.1 लाख यात्रियों को स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से मेडिकल सहायता भी दी जा चुकी है। चार धाम यात्रा में इस बार कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इतना ही नहीं इस बार यात्रा खुलते ही जमकर बर्फबारी हुई है। जिससे यात्रियों को यात्रा करने में मुश्किलें भी आई है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः रोडवेज बस के हुए ब्रेक फेल, मची चीख-पुकार। 40 यात्री बाल-बाल बचे..

हार्ट अटैक और सांस संबंधी बीमारियों से मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कड़ाके की ठंड हार्ट अटैक और सांस संबंधी बीमारियों को मौतों की वजह मानी जा रही है। इसके साथ ही इस बार यात्रा करना श्रद्वालुओं के लिए सबसे ज्यादा मुश्किल हो रहा है। केदारनाथ पैदल मार्ग पर अब तक 634 तीर्थयात्री चोटिल हो चुके हैं, जबकि 19 घोड़ा-खच्चर की फिसलने से मौत हुई। यमुनोत्री पैदल मार्ग पर 470 तीर्थयात्री चोटिल हुए हैं। यहां 21 घोड़ा-खच्चर की भी मौत हुई है। जिनमें अधिकांश बीमारी के कारण मरे। हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग पर 20 से अधिक तीर्थयात्री फिसलने और हिमखंड की चपेट में आने से घायल हुए हैं। यहां एक महिला श्रद्धालु की हिमखंड की चपेट में आने से मौत हुई है।

यह भी पढ़ेंः बड़ी खबरः धामी मंत्रिमंडल में हो सकता है बड़ा बदलाव, नए चेहरों की हो सकती है एंट्री। सियासी अटकले तेज..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X