उत्तराखंड में गर्मी बढ़नें के साथ बढ़ी बिजली की किल्लत, एक से दो घंटे कटौती शुरू..

0
hillvani-Power-Cut-Uttarakhand

hillvani-Power-Cut-Uttarakhand

प्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की मांग और किल्लत भी बढ़ गई है। बुधवार को बिजली की मांग रिकॉर्ड पांच करोड़ यूनिट (50 एमयू) तक पहुंच गई। इसके सापेक्ष कम बिजली उपलब्ध है। लिहाजा, यूपीसीएल को महंगे दामों पर बाजार से बिजली खरीदनी पड़ रही है। इससे बुधवार से ही हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर सहित कई जिलों के ग्रामीण इलाकों में एक से दो घंटे बिजली कटौती होने लगी है। जून की शुरुआत से ही गर्मी भी बढ़ने लगी और बिजली की मांग भी। पिछले साल जून माह में भारी गर्मी के बीच बिजली की अधिकतम मांग 14 जून को 5.5 करोड़ यूनिट (55 एमयू) तक रिकॉर्ड हुई थी। इस साल सात जून को बिजली की मांग पांच करोड़ यूनिट (50 एमयू) तक पहुंच गई है। जिसके सापेक्ष यूपीसीएल के पास केंद्रीय पूल, राज्य पूल व गैर आवंटित कोटे से 4.4 करोड़ यूनिट (44 एमयू) बिजली ही उपलब्ध है।

यह भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा में अब तक 119 तीर्थयात्रियों की हुई मौत, जानें क्या है मौत का कारण..

बाजार में बिजली के दाम 10 रुपये यूनिट तक पहुंचने लगे हैं। ऐसे में रोजाना करीब 60 लाख यूनिट बिजली खरीदना यूपीसीएल के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। महंगी होने के बावजूद बाजार में इस वक्त बिजली की किल्लत है। यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार का कहना है कि गर्मी बढ़ने की वजह से मांग में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इसके सापेक्ष वह कोशिश कर रहे हैं कि रियल टाइम मार्केट से बिजली मिल जाए। इसके बावजूद बिजली किल्लत है और कुछ जगहों पर कटौती करनी पड़ रही है। आपको बता दें कि हर साल 20 जून के बाद मानसून की बारिश होने की वजह से प्रदेश में बिजली उत्पादन बढ़ जाता है। लिहाजा, अब यूपीसीएल की निगाहें मानसून पर हैं। माना जा रहा है कि अगर मानसून में देरी हुई तो बिजली की किल्लत और बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़ेंः बड़ी खबरः धामी मंत्रिमंडल में हो सकता है बड़ा बदलाव, नए चेहरों की हो सकती है एंट्री। सियासी अटकले तेज..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X