बड़ी खबरः धामी मंत्रिमंडल में हो सकता है बड़ा बदलाव, नए चेहरों की हो सकती है एंट्री। सियासी अटकले तेज..

Chief Minister Pushkar Singh Dhami. Hillvani News
उत्तराखंड में एक बार फिर सियासी हलचल बढ़ गई है। प्रदेश में जल्द ही धामी मंत्रीमंडल में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। बताया जा रहा है कि मिशन 2024 की तैयारियों में जुटी भाजपा उत्तराखंड में बड़ा फेरबदल कर नए चेहरों को जगह दे सकती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए हाईकमान से भी विचार विमर्श कर होमवर्क शुरू कर दिया है। जुलाई में धामी मंत्रिमंडल में नए चेहरे शामिल किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में जल्द बसेंगे दो नए सर्वसुविधा संपन्न शहर, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी। जानें कहां..
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड में लोकसभा की पांचों सीटों को जीतने के लिए पार्टी ने कमर कस ली है। बताया जा रहा है कि इन सीटों को जीतने के लिए धामी मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार को जल्द ही नया स्वरूप देने की तैयारी की जा रही है। चर्चा है कि मंत्रीमंडल में कुछ की परफोर्मेंस और कुछ की चुनाव में भागेदारी को देखते हुए छुट्टी हो सकती है। इसके अलावा नए युवा चेहरों को भी शामिल करने की चर्चा है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः नदी में मिले मानव अंग, फैली सनसनी। पुलिस जांच में जुटी..
गौरतलब है कि धामी मंत्रिमंडल में तीन सीटें पहले से रिक्त चल रही हैं। इस बीच कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन के बाद चार कुर्सियां खाली हो गई हैं। जिन जिलों को प्रतिनिधित्व का इंतजार है, उनमें उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली, हरिद्वार, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल जिले शामिल है। अब इन सीटों को भरने के लिए कवायद तेज हो गई है। जिसे लेकर सियासी अटकले तेज हो गई है। अब देखना होगा मंत्रीमंडल में किसकी एंट्री होती है और किसे बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में जल्द शुरू होगा राज्य पशुधन मिशन, इन्हें दी जाएगी वरीयता। पढ़ें पूरी जानकारी..