विरोध के बाद उत्तराखंड की बहुचर्चित शादी हुई रद्द, नहीं थम रहा था बवाल। बेनाम ने कहा..

0

बेटी की विदाई भावुक क्षण होता है। मेरी बेटी की शादी एक मुस्लिम समुदाय के युवक से होने जा रही थी। बच्चों की खुशी व भविष्य को देखते हुए दोनों परिवारों ने शादी धूमधाम से किए जाने का निर्णय लिया था। जिसके परिपेक्ष्य में कार्ड छपवाए थे।

Uttarakhand's famous wedding canceled. Hillvani News

Uttarakhand's famous wedding canceled. Hillvani News

उत्तराखंड में बीजेपी नेता की बेटी की शादी पर बवाल मचा हुआ है। बीजेपी नेता व पालिकाध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम ने बेटी की शादी के समस्त आयोजन स्थगित किए जाने की घोषणा की है। शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भाजपा नेता ने अपनी बेटी की शादी स्थगित कर दी है। शादी के कार्ड वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी थीं। वहीं कुछ संगठनों ने शादी होने पर चेतावनी भी दी थी। शादी के कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी थी और तभी से ये शादी चर्चाओं में आ गई थी। सोशल मीडिया पर इस शादी को लेकर मचे हो-हल्ले के बाद पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने इस शादी के सभी कार्यक्रम रद करने की बात कही।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः मौसम विभाग ने जारी किया 27 मई तक चक्रवाती तूफान का अलर्ट, सतर्क रहे। इस विभाग में छुट्टियां रद्द…

बीजेपी नेता व पालिकाध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम ने कहा कि बेटी की विदाई भावुक क्षण होता है। मेरी बेटी की शादी एक मुस्लिम समुदाय के युवक से होने जा रही थी। उन्होंने कहा कि बच्चों की खुशी व भविष्य को देखते हुए दोनों परिवारों ने शादी धूमधाम से किए जाने का निर्णय लिया था। जिसके परिपेक्ष्य में कार्ड छपवाए थे। लेकिन शादी का आमंत्रण कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शादी के पक्ष व विरोध में कई प्रकार की बाते सामने आई। बेनाम ने कहा सोशल मीडिया पर उपजे विवाद के बाद दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से शादी समारोह के समस्त कार्यक्रम नहीं कराए जाने का निर्णय लिया है। कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं नहीं चाहता था कि बेटी की शादी पुलिस व प्रशासन की सुरक्षा के साए में संपन्न हो। कहा मैं जनभावनाओं का सम्मान करता हूं। बेटी की शादी को लेकर भविष्य में परिवार, शुभ चिंतकों व वर पक्ष के साथ मिलकर निर्णय लिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः इस अभियान के साथ होगा चुनाव का आगाज, मोदी-योगी सहित ये कर सकते है रैली। कार्यक्रमों पर लगी मुहर..

पौड़ी पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने पालिका दफ्तर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बेनाम अपना पक्ष रखा। बेनाम ने कहा की सोशल मीडिया पर इस शादी को लेकर कई तरह की टिप्पणी देखने को मिलीं। लोग अपने ही ढंग से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस शादी को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे थे। बेनाम ने कहा कि ऐसे में माहौल खराब होने का पूरा अंदेशा था और शादी में जो माहौल होता है, वह नहीं बन पा रहा था। बेनाम ने कहा कि ऐसा नहीं है कि सभी लोगों ने इसका विरोध ही किया, कुछ लोगों ने हमारे पक्ष में और बड़ी तहजीब से भी बात रखी। वह एक जनप्रतिनिधि भी है लिहाजा जनता की बात को भी सिरे खारिज नहीं कर सकते। बेनाम ने आगे कहा कि शादी के लायक माहौल अनुकुल और सौहार्दपूर्ण नहीं दिखा, लिहाजा हमने इस शादी के सभी कार्यक्रमों को नहीं करने का फैसला लिया है। पत्रकारों ने सवाल की आगे का कार्यक्रम कैसे आयोजित होगा, इस पर बेनाम ने कहा कि ये पारिवारिक मामला है इस पर बाद में निर्णय ले लिया जाएगा। आपको बता दें कि 26 से लेकर 28 मई को कार्यक्रम आयोजित होने थे।

यह भी पढ़ेंः 2000 का नोट चलन से होगा बाहर, सवाल- 30 सितंबर के बाद क्या होगा? 10 सवालों में समझिए RBI के इस आदेश के मायने..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X