उत्तराखंड में चोहरे हत्याकांड मामला। 4 महिलाओं के मर्डर के बाद युवक ने फिर किया हैरान, पुलिस भी दंग..

0
The killer of 4 women surprised again. Hillvani News

The killer of 4 women surprised again. Hillvani News

उत्तराखंड में पत्नी, बहन, भाभी और एक बजुर्ग ताई की हत्या के बाद शहर में सनसनी फैल गई थी। किसी को भी यकीन नहीं हो पा रहा था, तो दूसरी ओर चार-चार महिलाओं की हत्या के बाद पुलिस भी दंग रह गई थी। चार महिलाओं की हत्या करने के बाद हत्यारोपी ने एक ओर हैरान करने वाला कदम उठाया है। चार महिलाओं की निर्मम हत्या करने के बाद हत्यारोपी ने आत्महत्या कर ली। पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट के बुरसुम में पत्नी, बहन, भाभी और ताई की हत्या के आरोपी संतोष राम का रामगंगा किनारे पेड़ से शव लटका मिला है। सोमवार पुलिस की सर्च टीम को घटनास्थल से करीब चार किमी दूर शव मिला।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में पारा 37 पार, पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि व अंधड़ की चेतावनी

बता दें कि शुक्रवार को अपने परिवार के चार लोगों की हत्या के बाद से संतोष राम फरार था। छोलिया टीम के प्रमुख रहा संतोष ने शुक्रवार तड़के 5 बजे घर में सो रही अपनी ताई, भाभी, मायके आई बहन का गला धारदार हथियार से काटने के बाद अपनी पत्नी चंद्रकला की वहां से 75 मीटर दूर पुराने मकान के कमरे में गला दबाकर हत्या कर दी थी। सर्च टीम को शुक्रवार रात 9.35 बजे उसका शव मिला था। पुलिस ड्रोन के साथ ही भारत नेपाल सीमा पर भी आरोपी की गिरफ़्तारी को जांच कर रही थी।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः स्कूल बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 20 बच्चे थे सवार। अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी…

आरोपी की तलाश को बुरसुम के आस पास के जंगल में चार दिन से 70 से अधिक पुलिस कर्मी उसकी खोज कर रहे थे। शव मिल जाने के बाद सर्च टीम को राहत मिली है। बुरसुम के लोगों दहशत से सो तक नहीं पा रहे थे। उन्हें भी उसके आतंक से निजात मिली है। लेकिन हत्या के राज उसकी मौत के साथ हमेशा के लिए दफन हो गए हैं। हत्यारोपी संतोष राम ने घटना को अंजाम देने के कुछ समय बाद ही अपनी मां को फोन कर कहा था कि उसने अपना काम कर लिया है वह अब आत्महत्या कर लेगा। इसके बाद से उसका फोन बंद आ रहा था।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः नदी में डूबने से 19 वर्षीय युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X