उत्तराखंड में पारा 37 पार, पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि व अंधड़ की चेतावनी
उत्तराखंड में शुष्क मौसम के बीच सूरज की तपिश बढ़ गई है। खासकर मैदानी क्षेत्रों में चटख धूप पसीने छुड़ा रही है। हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बादल मंडरा रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा-बर्फबारी हो सकती है। निचले इलाकों में गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि व अंधड़ की चेतावनी है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः स्कूल बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 20 बच्चे थे सवार। अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी…
प्रदेशभर में तपिश कर रही बेहाल
प्रदेश में लगातार पारा चढ़ने से गर्मी महसूस की जा रही है। पहाड़ से लेकर मैदान तक तपिश बेहाल करने लगी है। ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। वहीं, न्यूनतम तापमान भी 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में भी पारा तेजी से चढ़ रहा है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः नदी में डूबने से 19 वर्षीय युवक की मौत, परिजनों में कोहराम
पहाड़ों में मौसम बदलने के आसार
प्रदेश में आज मौसम के करवट बदलने के भी आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पहाड़ों में बादल विकसित हो रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में हल्की वर्षा-बर्फबारी के आसार हैं।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः इन शिक्षकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, पढ़ें आखिर क्यों?
तीव्र रफ्तार से अंधड़ चलने का अनुमान
वहीं कहीं-कहीं गरज के साथ बौछारें व ओलावृष्टि हो सकती है। जबकि, कुछ स्थानों पर 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से अंधड़ चल सकता है। देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में आसमान साफ रहने से लेकर आंशिक बादल छाये रहने का अनुमान है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में महंगाई दर घटने के वाबजूद देश में सबसे अधिक, NSO ने जारी किए आंकड़े…