भर्ती घोटालों पर पीसीसी सदस्य अर्जून सिंह गहरवार की सरकार को चेतावनी..

PCC member Arjun Singh Gaharwar. Hillvani News
जखोलीः यूकेएसएसएससी भर्ती घोटालों सहित विधानसभा में बैकडोर से हुई भर्तियों की कांग्रेस के पीसीसी सदस्य व राज्य आन्दोलनकारी जखोली के पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जून सिंह गहरवार ने शीघ्र सीबीआई जांच न होने पर जखोली से विशाल जनांदोलन करने की चेतावनी दी है। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी व कांग्रेस पीसीसी सदस्य अर्जून गहरवार ने जखोली की जनता से आह्वान करते हुए कहा कि यदि प्रदेश सरकार शीघ्र ही भर्तियों में हुए घोटालों की सीबीआई जांच शुरू नहीं करवाती है तो वे क्षेत्रीय ग्रामीणों व मातृ शक्ति व युवा बेरोजगारों के साथ जखोली मुख्यालय में विशाल जनांदोलन शुरू किया जायेगा। गुरुवार को आंदोलनकारी व कांग्रेस पीसीसी सदस्य अर्जून सिंह गहरवार ने समूह ग भर्ती में हुई घोटालों की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि प्रदेश के युवा बेरोजगारों के हितों के लिए अंतिम सांस तक लड़ते रहेंगे।
यह भी पढ़ेंः केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में सोने की परत लगाये जाने का तीर्थ पुरोहितों ने किया विरोध..
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में युवाओं के साथ धोखा हो रहा है। नेताओं और अधिकारियों के रिश्तेदारों को ही नौकरिया मिल रही है। बेरोजगार सड़कों पर धक्के खाने को मजबूर हैं और फर्जी तरीके से नियुक्ति पाये अपात्र लोग विधानसभा में बैकडोर से भर्ती किए हैं। बेरोजगार युवा देहरादून में आंदोलन कर रहे हैं और सरकार के नुमाइंदे मौन बैठकर गुपचुप तरीके से अपने चहेतों को नौकरियां दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार आम युवा बेरोजगारों का हित चाहती है तो शीघ्र ही यूकेएसएसएसी व विधानसभा में हुए भर्ती घोटालों की सीबीआई से जांच करवाएं और युवाओं के लिए रोजगार के दरवाजे खोले वरना उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही विकासखण्ड मुख्यालय जखोली से उत्तराखंड राज्य आंदोलन की तर्ज पर जखोली मुख्यालय से यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले व विधानसभा में बैकडोर एंट्री की सीबीआई से जांच कराई जाने के लिए जनता व युवा बेरोजगारों के साथ विशाल जनांदोलन शुरू करेंगे, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन व राज्य सरकार की होगी।
यह भी पढ़ेंः मासूम छात्र की मौत के बाद आज जागे शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग, पढ़ें आदेश…
