टिहरी गढ़वालः 7 साल के रचित को आपकी मदद की जरूरत, MPS बिमारी से है ग्रसित। एक लाचार मां का दर्द..

0
7 year old Rachit needs your help. Hillvani News

7 year old Rachit needs your help. Hillvani News

घनसालीः टिहरी जनपद के हिंदाव पट्टी के ग्राम सभा रतगणा कोदरगैरा, पंगरियाणा निवासी 7 वर्षीय रचित जिसका इलाज पिछले कई महीनों से पीजीआई चण्डीगढ़ से चल रहा है। रचित म्यूकोपोलिसेकेरीडोसिस (एमपीएस) नामक भंयकर बीमारी से ग्रसित है। यह बिमारी रचित को शारीरिक और मानसिक रूप से अक्षम कर रही है जिसका पता कई टेस्ट करवाने के उपरांत रचित की मां को चली है। जिसका एक मात्र इलाज केवल और केवल “एन्जाइम” की कमी को पूरा करने वाले इंजेक्शन मात्र से ही है जो कि काफी मंहगा है। जिसके उपरांत रचित की मां सरोजनी देवी पत्नी स्वर्गीय मकान रावत सहम गई है। रचित के पिता का निधन कुछ माह पूर्व हो गया था। परिवार में रचित की मां सरोजनी देवी और गंभीर बिमारी से ग्रसित रचित है। घर में कोई ऐसा नहीं है जो कमाता हो, घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब होने के बावजूद भी रचित के टेस्ट के लिए पीजीआई चण्डीगढ़ ले जाना पड़ता है।

यह भी पढ़ेंः विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान को मिशन मोड में लें अधिकारी – सीएम धामी..

एक लाचार मां का दर्द.. 7 year old Rachit needs your help
डॉक्टर के द्वारा मुझे जब यह ज्ञात हुआ है कि मेरा पुत्र जन्मजात विलक्षण वाली Mucopolysaccharidosis (MPS) नामक गंभीर बीमारी से ग्रसित है, जिससे उसे शारीरिक के साथ साथ मानसिक रूप से अक्षम बना रही है। जिसका पता मेरे द्वारा कई टेस्ट करवाने के उपरांत ज्ञात होने पर मैं काफी सहम सी गई हूँ। साथ ही आपको इस बात से भी अवगत् करवाना चाहती हूँ कि मेरे पति का कुछ समय पहले देहांत हो चुका है और अब मेरा नाम मात्र सहारा केवल मेरा पुत्र रचित है। जिसका इलाज करावाने में मैं काफी असमर्थ हूँ। कई अन्य स्थानों पर इलाज करवाने के पश्चात् अब यदि मैं इस इलाज की बात करू तो पीजीआई चण्डीगढ़ डॉक्टर से विचार विमर्श के उपरान्त यह निष्कर्ष निकला है कि इस भंयकर बीमारी का इलाज केवल और केवल “एन्जाइम” की कमी को पूरा करने वाले इंजेक्शन मात्र से ही है जो कि काफी मंहगे तथा मेरी पहुंच के काफी बाहर है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड : सीएम धामी से फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने की भेंट..

एक लाचार मां की मदद कर दुआ के पात्र बने। 7 year old Rachit needs your help
वहीं रचित की लाचार मां का कहना है कि मैं मेरे गांव से चण्डीगढ़ पीजीआई तक भी यात्रा खर्च करने में भी असमर्थ हूँ और बाकी अन्य खर्च तो बाद की बात है। मेरा किसी प्रकार का आय का साधन न होने के कारण इस भंयकर बीमारी के इलाज का खर्च वहन नहीं कर सकती हूं। मैं अपने बच्चे के लिए आप लोगों से गुहार लगा सकती हूं। मेरा बेटा रचित ही मेरा एक मात्र जीने का सहारा है। आप एक जरूरतमंद की मदद कर कल के दिन दुआ के पात्र बने, आपकी असीम कृपा होगी। जिसे मैं और मेरा परिवार आजीवन याद रखेंगें।
अगर आप हमें मदद करना चहाते हैं तो… 7 year old Rachit needs your help
मेरा पता- सरोजनी देवी पत्नी स्वर्गीय मकान सिंह रावत, निवासी ग्राम रतगणा कोदरगैरा, पंगरियाणा, तहसील घनसाली, जनपद टिहरी गढ़वाल
गूगल पे नंबर- 9837880240 सरोजनी देवी/मकान सिंह रावत
बैंक खाते की जानकारी
खाता धारक- सरोजनी देवी
खाता संख्या-33917886505
आईएफसी कोड- SBIN0002347
घनसाली, टिहरी गढ़वाल (आपसे जितना भी हो रचित की मदद जरूर करें)

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड : प्रदेश में एक बार फिर लागू हो सकता है UCC, सीएम धामी ने दिये संकेत..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X