हिलवाणी को सहयोग करने के लिए क्लिक करें👇

टिहरी में दर्दनाक हादसा.. ऑल्टो कार गहरी खाई में गिरी, 4 महिलाओं समेत 5 की मौत..

0
5 killed in car accident. Hillvani News

5 killed in car accident. Hillvani News

उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला लगातार जारी है आए दिन पहाड़ से लेकर मैदानों तक हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। उत्तराखंड के टिहरी जिले में शुक्रवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। भिलंगना ब्लाक के सेंदुल-किरेथ-पटुड मोटर मार्ग पर कोठियाडा के पास एक कार सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गई। कार में चार महिला व एक पुरुष सवार थे। हादसे में पांचों की मौत हो गई। राहगीरों ने आनन फानन हादसे की सूचना पुलिस को दी।

यह भी पढ़ेंः आखिर क्या है सेंगोल? जिसकी पूरे देश में हो रही चर्चा..

बताया जा रहा है कि सभी लोग नैलचामी पट्टी के होल्टा गांव के रहने वाले हैं। पांचों लोग भिलंगना ब्लॉक के मैयकोट राजगांव में अपनी रिस्तेदारी में हुई किसी परिजन की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करने गये थे। मैयकोट राजगांव से होल्टा वापस लौटने के दौरान उनकी कार कोठियाडा के पास अनियत्रिंत होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार दुर्घटना में एक पुरुष सहित चार महिलाओं की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने 108 मौके के लिए रवाना की और रेस्क्यू शुरू कराया।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः जंगल किनारे एक दर्जन से अधिक बंदरों के शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटा वन महकमा..

इनकी हुई मौत

  • गबर सिंह(63 ) पुत्र थेपड सिंह।
  • बबली देवी(59) पत्नी गबर सिंह।
  • तुलसी देवी(65) पत्नी भगवान सिंह।
  • सोना देवी( 55) पत्नी सरोप सिंह। 
  • उर्मिला देवी(50 ) पत्नी राय सिंह।
Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X