उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा.. नदी में वाहन गिरने से तीन लोगों की मौत, तीन घायल..
शुक्रवार शाम अभी-अभी एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही हैं। जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक यह घटना उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर बिशनपुर के निकट आर्य विहार आश्रम के पास हुई। जहां एक वाहन नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिनमें से तीन की मौत हो गई। तीन घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
यह भी पढ़ेंः 17 सितंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा जागर संरक्षण दिवस, विभिन्न विधाओं में पारंगत विभूतियों का होगा सम्मान..
शुक्रवार शाम को गंगोत्री हाईवे के पास वाहन के दुघर्टनाग्रस्त होने की खबर मिली। पुलिस, एसडीआरएफ की टीम एवं जिला चिकित्सालय से एक एंबुलेंस घटनास्थल के लिए रवाना हुई। हादसे में तीन व्यक्ति की जान चली गई। एक शव को निकाल लिया गया जबकि दो शव अभी निकाले जा रहे हैं। वहीं तीन अन्य घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में वन यूनिवर्सिटी-वन रिसर्च लागू होगा, उच्च शिक्षा में शामिल होगी संस्कृत..
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला आपातकालीन परिचालन केंद्र जाकर राहत एवं बचाव कार्यो का निर्देशन व निगरानी में जुटे है। मौके पर रेस्क्यू अभियान जारी है। जिलाधिकारी द्वारा आपात कालीन परिचालन केंद्र में उपस्थित होकर राहत एवम बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे है।
यह भी पढ़ेंः RBI में असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्ती, जानिए कब से कर सकेंगे आवेदन। पढ़ें डिटेल्स..