श्रीनगर में 19वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय/ रिवाल्वर एवं पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता का हुआ समापन..

0
19th state level shooting competition concluded

19th state level shooting competition concluded : उत्तराखंड पुलिस की राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता आज सोमवार को संपन्न हो गयी है। प्रतियोगिता के राइफल वर्ग में IRB-1 पहले स्थान पर रहा जबकि रिवाल्वर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में 31 पीएससी ने पहला स्थान प्राप्त किया। उत्तराखंड पुलिस स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड के सचिव व उपमहानिरीक्षक जनमेजय खंडूडी एवं एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर प्रतियोतिा संपन्न करवाई।

ये भी पढिए : श्रीनगर गढ़वाल में 19वीं अंतर्जनपदीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता शुरू, फायरिंग रेंज के लिए 50 नाली भूमि का चयन : एसएसपी..

उपमहानिरीक्षक जनमेजय खंडूडी ने प्रतियोगिता के समापन सत्र को संबोधित किया | 19th state level shooting competition concluded

प्रतियोगिता के समापन सत्र को संबोधित करते हुए उपमहानिरीक्षक जनमेजय खंडूडी ने सभी खिलाड़ियों को सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की सलाह दी। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने प्रतियोगिता को संपन्न करवाने में सहयोग करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा फायरिंग बट एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए उपमहानिरीक्षक एसएसबी और एसएसबी के अन्य स्टाफ का आभार प्रकट किया।

साथ ही प्रतियोगिता में सभी टीम मैनेजर, निर्णायक मंडल, प्रतिभागियों एवं प्रतियोगिता के सफल आयोजन में लगे समस्त पुलिस कार्मिकों को बधाई देकर हार्दिक आभार प्रकट किया। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागितों द्वारा उच्चकोटि का अनुशासन बनाए रखा और प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों द्वारा अच्छी खेल भावना से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया जिसकी एसएसपी द्वारा सराहना की गई।

इस अवसर पर एसएसपी अनूप काला, सीओ श्रीनगर, एसएचओ विनोद सिंह गुसांई, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र धिरवाण, गिरिश पैन्यूली आदि मौजूद थे। प्रतियोगिता में पुलिस उपाधीक्षक टिहरी सुरेन्द्र प्रसाद बलूनी, प्रतिसार निरीक्षक गणेश लाल, दलनायक 31 पीएसी शुक्रुलाल कन्याल, वीरेन्द्र सिंह रावत, बद्री प्रसाद, हृदय भूषण, जयेन्द्र सिंह आदि ने निर्णायक की भूमिका अदा की।

ये भी पढिए : Cabinet Meeting of Uttarakhand : सीएम धामी की अध्यक्षता में आयोजित हुई कैबिनेट बैठक, 13 प्रस्ताव हुए पारित..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X