बड़ा हादसा: वाहन दुर्घटना में 12 लोगों की मौत, 3 घायल। सीएम धामी ने दिए मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश..

0
12 people died in vehicle accident

उर्गम घाटी में निर्माणाधीन उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर शुक्रवार को यात्रियों से भरा वाहन 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वहीं इस हादसे में करीब 17 लोगों में से 12 लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन घायलों को उर्गम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जोशीमठ पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को जोशीमठ से 17 यात्रियों को लेकर जा रहा टाटा सूमो uk07-6453 बीते दिन अपराह्न्न 3:15 बचे पल्ला गांव से 1 किलोमीटर पहले डांग गदेरे में खाई में गिर गया। बताया जा रहा है कि वाहन ओवर लोड होने के कारण पत्थर पार कर गया और तेजी से नीचे आने लगा। इस दौरान चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद कुछ ही पलों में मैक्स 500 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए।


स्थानीय लोगों ने बताया कि जान बचाने के लिए खाई की ओर सरकते वाहन से कूदे तीन लोग घायल हो गए। तो वहीं वाहन को रोकने के लिए टायर में पत्थर लगाने उतरे दो लोग भी बाल-बाल बच गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, वहीं सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया। वहीं देर शाम तक एसडीआरएफ ने 12 लोगों के शव निकाले, जिसमें चार घायलों को निकालकर उन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उर्गम लाया गया है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमों के साथ ही स्थानीय लोगों ने भी देर रात तक बचाव अभियान में जुटे रहे। सूचना पर डीएम हिमांशु खुराना और एसपी प्रमेंद्र डोबाल भी पहुंचे।

सीएम धामी ने दिए मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वाहन दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने के भी निर्देश दिए। उन्होंने चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना से फोन पर दुर्घटना के बारे में जानकारी ली।

मृतकों के नाम

दलीप सिंह चौहान (51) पुत्र धन सिंह निवासी उछों ग्वाड़

सिताब सिंह चौहान (61) पुत्र धन सिंह, निवासी उछों ग्वाड़

सुबोध सिंह (27) पुत्र प्रेम सिंह, निवासी किमाणा

विक्रम सिंह (43) पुत्र मंगल सिंह, निवासी कलगोठ

कश्मीरा देवी (46) पत्नी जीतपाल, निवासी किमाणा

लक्ष्मण सिंह (37) पुत्र बचन सिंह निवासी कलगोठ

ताजवर सिंह (46) पुत्र नैन सिंह  निवासी डुमक

राजेश्वरी (43) पत्नी ताजवर, निवासी डुमक

गजेंद्र सिंह (50) पुत्र शेर सिंह निवासी जखोला

रणजीत सिंह (70) पुत्र अमर सिंह निवासी पल्ला

गब्बर सिंह (70) पुत्र नैन सिंह निवासी सुभाई

शिव सिंह (60) पुत्र मलक सिंह निवासी कलगोठ

 घायलों के नाम

अजीत यादव पुत्र भारत सिंह, निवासी इलाहाबाद

रोहित प्रजापति पुत्र जसवीर सिंह, निवासी हापुड़

महावीर सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी (अज्ञात)

बाल-बाल बचे

हेमंत चौहान निवासी कलगोठ गांव

जीतपाल सिंह निवासी किमाणा गांव

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X