उत्तराखंडः नदी में बहा दस साल का बच्चा, नहीं लगा कोई सुराग। सुबह सर्च अभियान फिर होगा शुरू..
देहरादून जनपद के विकासनगर के कालसी महाकाली मंदिर के पास नदी में एक दस वर्षीय बच्चा बह गया। बताया जा रहा है कि वह नदी के पास कुछ स्थानीय निवासी बच्चों के साथ खेलने गया था। इस दौरान वह अचानक नदी में गिर गया और बह गया। घटना की जानकारी एक स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस को दी। सूचना पर एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची इसके बाद घटना स्थल पर बच्चे की तलाश शुरू की गई। सर्च अभियान के बाद भी बच्चे का कुछ पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक, 2024 जीतने का बना प्लान। सांसदों को निर्देश, उतरेंगे फिल्ड में मंत्री..
कालसी थानाध्यक्ष रविंद्र नेगी ने बताया कि इस संबंध में डाकपत्थर बैराज तथा डाकपत्थर चौकी को भी सूचित कर दिया गया है। नदी में डूबे बच्चे का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। एसडीआरएफ टीम ने नदी किनारे पैदल सर्चिंग भी की है। बच्चे की पहचान 10 वर्षीय आर्यन पुत्र रवि निवासी जोहड़ी पुरानी कालसी के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः 57 यात्रियों से भरी बस पलटी, मची चीख पुकार। घायलों को पहुंचाया अस्पताल
आज दोपहर 2 बजे स्थानीय तेजेंद्र तोमर ने थाना कालसी पर आकर सूचना दी कि महाकाली मंदिर के पास अमलावा नदी में कुछ बच्चे खेल रहे थे, जिसमें एक बच्चा नदी में बह गया है। सूचना पर कालसी थाना पुलिस फोर्स एसडीआरएफ़ टीम के साथ रेस्क्यू के लिए घटनास्थल पर पहुंची। एसडीआरएफ टीम के जवानों ने नदी में बच्चे की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन घंटों बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा। अभी अंधेरा होने के कारण सर्च अभियान रोक दिया गया है। कल सुबह अभियान फिर शुरू किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः भारतीय सेना का जवान कई दिनों से लापता, मां-बहन ने त्यागा अन्न। मुख्यमंत्री धामी से लगाई गुहार..