सबसे बड़ा दान.. युवा सेवा दल ने “रक्तदान शिविर” का किया आयोजन, लोगों ने किया 103 यूनिट रक्तदान..

0
Yuva Seva Dal organized blood donation camp. Hillvani News

Yuva Seva Dal organized blood donation camp. Hillvani News

भारतीय संस्कृति में दान को जीवन का सर्वश्रेष्ठ कर्म बताया गया है। ऐसा दान जिससे किसी का जीवन बच जाए, उसे सबसे बड़ा दान कहना गलत नहीं होगा। इसीलिए रक्तदान को जीवन का सबसे बड़ा दान कहा गया है। इन्हीं आगे की लाइनों को साक्षात करते हुए युवा सेवा दल देहरादून द्वारा आज पुलिस लाइन देहरादून में भव्य रक्तदान का आयोजन किया। जिसमें 103 यूनिट रक्त एकत्रित कर इंद्रेश हॉस्पिटल को सौंपा गया। युवा सेवा दल के कर्मठ कार्यकर्ता रक्तदान शिवर का आयोजन पिछले कई समय से करते आ रहे है। इस रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 9 बजे से लेकर दिन के 2 बजे तक चला। रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि कैंट विधायक सविता कपूर, विधायक प्रतिनिधि विशाल गुप्ता, पंकज मसून, लाल चंद शर्मा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री की डिग्री पर क्या है विवाद… क्यों फिर कोर्ट पहुंचे केजरीवाल? 30 जून को होगी सुनवाई..

युवा सेवा दल के साथ सहयोग करता अपना परिवार व महाकाल के भक्त सामाजिक संस्था से अध्यक्ष अंकुर जैन, दीपक जेठी, गुरप्रीत सिंह छाबरा, केएम अग्रवाल ने भी अपनी सेवाएं रक्तदान शिविर में दी गई। युवा सेवा दल से विनीत नागपाल, कार्तिक बंसल, ऋषभ माटा, नीलेश माटा, नितिन अग्रवाल, संजीव मोंथिया और शिवांश मौजूद रहे। वहीं युवा सेवा दल के सभी सेवादारों ने प्रण लिया है कि रक्त के लिए कोई दर दर न भटके, इसी लिए समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करते रहते हैं। बता दें कि संस्था ने अभी पिछले माह भी एक स्वास्थ शिविर का आयोजन किया था। जिसमें लगभग तीन सौ जन मानसों ने निशुल्क सेवाएं प्राप्त की थी। संस्था आगे भी इसी तरह के रचनात्मक कार्य करती रहेगी। आप सभी भी संस्था के साथ आगे आए और सेवाएं प्राप्त करें।

यह भी पढ़ेंः सुबह-सुबह चौंके लोग, जब खेतों में जुताई करते दिखे मुख्यमंत्री। देखें तस्वीरें

2/5 - (1 vote)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X