उत्तराखंडः भारी बारिश से बरसाती नाले में आया उफान, बहा युवक, एसडीआरएफ ने बरामद किया शव..

young man drowned in rain gutter. Hillvani News
प्रदेशभर में हो रही बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। वहीं ऋषिकेश के पर्यटन क्षेत्र में में देर रात भारी बारिश के बाद बरसाती नाला उफान पर आ गया। जिसकी चपेट में एक कैंप आ गया। इस दौरान तेज बहाव की चपेट में आने से एक युवक बह गया। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया। टीम ने युवक का शव शिवपुरी से बरामद किया है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड क्राइमः नाबालिग को बंधक बनाकर गैंगरेप, दो नामजद सहित चार दोस्तों पर केस..
स्थानीय लोगों के अनुसार गौतम (30) पुत्र बलबीर सिंह, निवासी ग्राम बदल शिवपुरी, नरेंद्रनगर ब्लू हेवन किचन रस्टोरेंट में काम करता था। सोमवार रात को वह वहां काम कर रहा था, इसी दौरान बरसाती नाले के उफान पर आने से वह गदेरे में बह गया। सुबह एसआई सचिन रावत की टीम घटनास्थल के आस-पास के स्थानों पर युवक की तलाश में निकली। इस दौरान नदी से युवक का शव मिला।
यह भी पढ़ेंः गौरीकुंड में लापता 20 लोगों की तलाश जारी.. हर तरफ मलबे को खंगाल रहे जवान, नहीं मिल रहा कोई निशान..