Petrol Pump पर आपके साथ हो रहा धोखा। आपकी 0.00 पर है नजर, फिर भी होता है खेल। जानें सही तरीका?

0
Uttarakhand-Petrol-Pump-hillvani-news

Uttarakhand-Petrol-Pump-hillvani-news

आप कार या बाइक (Car-Bike) का इस्तेमाल आवागमन के लिए करते हैं, तो फिर पेट्रोल पंप पर तो रोज का आना जाना होता ही है, आप Petrol Pump कर्मचारी से अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरने के लिए कहते हैं और वो आपको ईंधन डालने से पहले मीटर में जीरो (Zero) चेक करने के लिए कहता है और आप इस जीरो को देखकर संतुष्ट हो जाते हैं कि गाड़ी में पूरे पैसे का पेट्रोल या डीजल (Petrol- Diesel) भर गया। लेकिन, खेल बस इतना ही नहीं है, आपको मीटर में जीरो पर ही नहीं, बल्कि और एक जगह पैनी निगाह रखनी चाहिए। अब आप सोच रहे होंगे आखिर ये लोग कैसे पेट्रोल चोरी कर लेते हैं। हम आपको बताते हैं पेट्रोल पंप पर सिर्फ मीटर में ‘0.00’ नहीं बल्कि एक और खास चीज होती जिस पर आपका ध्यान होना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः पौराणिक मनणामाई लोकजात यात्रा हुई शुरू, दूसरे सोमवार को पहुंचेगी मनणा तीर्थ..

पेट्रोल पंप पर होने वाली ठगी का तरीका अब बदल गया है। इससे आपको सिर्फ कुछ रुपयों का नुकसान ही नहीं होगा ‌बल्कि आपकी गाड़ी का इंजन पर भी असर पड़ेगा। दरअसल, हम जिस खेल की बात कर रहे हैं, वो आपके वाहन में डाले जाने वाले Petrol-Diesel की शुद्धता से जुड़ा हुआ है। जिसमें हेर-फेर करके आपको चूना लगाया जा सकता है। पेट्रोल पंप की मशीनों में अलग-अलग सेक्शंस में आपको कितने रुपये का पेट्रोल भरा गया, कितनी मात्रा में पेट्रोल भरा गया ये सारा डाटा दिखाई देता है। इसी मशीन पर एक स्क्रीन पर डेंसिटी भी दिखाई देती है, जो सीधे तौर पर ईंधन की क्वालिटी यानी शुद्धता को दर्शाती है। इस पर नजर रखना आपके लिए बेहद जरूरी है। आइए आपको बताते हैं कि कैसे थोड़ी सी सावधानी बरतकर आप अपनी कमाई को पेट्रोल-डीजल में बहने से बचा सकते हैं?

यह भी पढ़ेंः इनकम टैक्स रिटर्न की 31 जुलाई आखिरी तारीख वरना भरना होगा भारी जुर्माना, ऐसे भरें ITR..

‘जीरो’ नहीं इसका भी रखें ध्यान
पेट्रोल पंप पर फ्यूल के खेल पर अगर गौर करें, तो इस गोरखधंधे में गड़बड़ी वहां पर होती है, जहां पर शायद किसी का भी ध्यान नहीं जाता। मीटर में फ्यूल क्वांटिटी वाले सेक्शन में नहीं, बल्कि खेल किया जाता है डेंसिटी (Density) दिखाने वाले सेक्शन में। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर फ्यूल डेंसिटी की जांच कैसे करें। पेट्रोल कितना शुद्ध है इसका पता आप पेट्रोल पंप के मीटर में देखकर ही लगा सकते हैं। जी हां, पंप के मीटर पर ही शुद्धता का सूचकांक भी होता है। यह डेंसिटी मशीन के डिस्प्ले में Amount और Volume के बाद तीसरी नंबर पर दिखाई देता है।

यह भी पढ़ेंः CM धामी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया निरीक्षण। आपदा क्षेत्र किया घोषित, बिजली बिल भी माफ..

कैसे चेक करें पेट्रोल डीजल की डेंसिटी
ईंधन की शुद्धता का पैमाना है डेंसिटी.. बता दें दरअसल पेट्रोल की डेंसिटी रेंज 730 770 kg/m3 होती है जबकि डीजल की डेंसिटी रेंज 820 860 kg/m3 होती है और फिलिंग के वक्त इसका ध्यान रखना बहुत जरूरी है। एक खास बात यह है कि अगर यह डेंसिटी बताई गई रेंज से कम है, तो इसका मतलब हो सकता है कि पेट्रोल पंप पर पेट्रोल में मिलावट की गई हो। अगर ऐसा है तो न सिर्फ आपके साथ पैसों की ठगी नहीं होगी बल्कि व्हीकल का इंजन जल्दी खराब होने की संभावना है। अगर यह डेंसिटी रेंज से ऊपर होगी, तब भी तेल में मिलावट होने की संभावना है।

यह भी पढ़ेंः केदारनाथ धाम पहुंचकर आयुक्त गढ़वाल मंडल ने पुनर्निर्माण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण..

बता दें पेट्रोल पंप मशीन में मौजूद ये डेंसिटी दर्शाने वाला मीटर (Density Meter) ही सीधे तौर पर आपके ईंधन की शुद्धता (Fuel Quality) से जुड़ा हुआ होता है। इस आंकड़े को सरकार द्वारा तय किया जाता है। दरअसल, डेंसिटी के जरिए चेक किया जा सकता है कि आपकी कार या बाइक में डाला जा रहा पेट्रोल या डीजल पूरी तरह से शुद्ध है यानी इसमें किसी भी तरह की कोई मिलावट नहीं है। अगर इस पर नजर नहीं डाली तो हो सकता है कि आपके वाहन में मिलावटी ईंधन डाल दिया जाए, इससे न केवल आपके पैसे की बर्बादी होगी, बल्कि आपकी गाड़ी के इंजन को भी नुकसान पहुंचता है।

यह भी पढ़ेंः Ankita Murder Case: अब इन्हें सौंपी गई अंकिता भंडारी मर्डर केस की कमान, आदेश जारी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X