मौसम: 3 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी, इन जनपदों में भारी बारिश की संभावना..
उत्तराखंड: प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। मैदान से लेकर पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से अभी प्रदेश के लोगों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है। दरअसल, मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 3 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 15 सितंबर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। खबर के मुताबिक अगले 3 दिनों तक प्रदेश में बारिश से राहत नहीं मिलेगी।
Read Also- Health Tips: कैल्शियम की है कमी तो डाइट में शामिल करें ये 10 चीजें..
मौसम विभाग ने आज से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए कहीं-कहीं तेज बौछारों के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है। बारिश के कारण हो रहे भूस्खलन से अभी भी नेशनल हाईवे सहित कई सड़कें बंद हैं। जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । मौसम विभाग ने 15 सितम्बर तक के लिए राज्य के पर्वतीय जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में रविवार को पांच पर्वतीय जिलों में बारिश के दौर चलेंगे।
Read Also- दुःखद: बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं ने ली प्रसूता और उसके अजन्मे बच्चे की जान..
13 सितंबर को नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं तीव्र बौछार व भारी बारिश हो सकती है। 14 सितंबर को पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ सहित पहाड़ी जिलों में तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है। 15 सितंबर को पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ सहित पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं कहीं तीव्र बौछार व भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। बारिश के मौसम में सभी सावधानी बरतने की आवश्यकता है, बारिश के दौरान ऐसे पहाड़ी क्षेत्रों में न जाएं जहां जमीन धसने व भूस्खलन का खतरा हो। बिजली गिरने व चमकने की भी संभावना है तो सुरक्षित रहें।