उत्तराखंडः महिला की हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार। पहले बेरहमी से मारा फिर किया था दुष्कर्म..

0
Woman's murder revealed. Hillvani News

Woman's murder revealed. Hillvani News

देहरादून के हाथीबड़कला में महिला की हत्या के मामले में एक नई बात सामने आई है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि आरोपित ने पहले बेरहमी से महिला की हत्या की, उसके बाद महिला के साथ दुष्कर्म किया। घटना को सड़क हादसे से जोड़ने के लिए महिला का शव सड़क किनारे फेंक दिया। महिला की हत्या को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होने के बाद पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल मारे, जिसमें पता चला कि एक युवक कूड़ेदान के पास महिला के शव को घसीट कर ले जा रहा है। बता दें कि जिस जगह पर महिला का शव मिला था। उससे कुछ ही दूरी पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और नेता प्रतिपक्ष का सरकारी आवास है, और थोड़ी ही दूर पर पुलिस चौकी भी है ऐसे में कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे थे।

यह भी पढ़ेंः देहरादूनः नामी स्कूल में ‘बम की धमकी’ से मचा हड़कंप, ई-मेल पर मिली थी बम से उड़ाने की धमकी..

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो पता चला कि यह युवक पास में ही बने सार्वजनिक शौचालय का कर्मचारी है, जिसका नाम राजेश कुमार बताया जा रहा है, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवक राजेश कुमार निवासी कैनल रोड बॉडीघाट राजपुर को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है पूछताछ में युवक ने हत्या और दुष्कर्म की बात भी कबूली है। वहीं मृतक महिला नालापानी की रहने वाली थी, जिसका एक बेटा भी है और उसका पति ध्याडी मजदूरी करता है। महिला नशे की आदि थी और आरोपित के साथ शराब पीने के लिए आरोपित के कमरे में गई थी।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में आज होगी झमाझम बारिश, अगले तीन दिन भी बिगड़ा रहेगा मौसम

शराब पिलाई, खाना खिलाया और फिर दुष्कर्म और हत्या।
आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि वह शौचालय के पास बने टिन शेड में रहता है, और रात के समय उसे यह महिला सड़क पर घूमती नजर आई, उसने बताया कि वह खाना और शराब मांग रही थी। जिसके बाद यह युवक महिला को टिन शेड में ले गया, जहां राजेश ने महिला को शराब पिलाई और खाना भी खिलाया, शराब पिलाने और खाना खिलाने के बाद वह महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। विरोध करने पर उसने महिला के सिर को दीवार में दे मारा और वह बेहोश हो गई, आरोपी युवक ने बताया कि बेहोशी सी हालत में उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया और जब वह होश में आई दोनों में हाथापाई हुई। जिसके बाद उसने महिला के सिर पर छोटा सिलेंडर मार दिए, जिससे उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ेंः CBSE जल्द जारी कर सकता है 10वीं-12वीं के सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X