अग्निपथ योजना के तहत वायुसेना में भर्ती के लिए 17 अगस्त तक करें आवेदन। पढ़ें पूरी जानकारी..

0
join-Indian-Air-Force-Hillvani-News

join-Indian-Air-Force-Hillvani-News

भारतीय वायुसेना में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय वायु सेना में जाने के इच्छुक युवाओं के लिए भारतीय वायु सेना अग्निपथ योजना के तहत वर्ष 2024 के लिए भर्ती शुरू हो गई है। भर्ती के लिए अविवाहित लड़के और लड़कियां दोनों आवेदन कर सकते हैं। भारतीय वायुसेना अग्निपथ योजना के तहत भर्ती करने जा रही है। इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। यदि आप भी इस भर्ती के लिए पात्र हैं या आवेदन करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः महिला की हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार। पहले बेरहमी से मारा फिर किया था दुष्कर्म..

इस संबंध में जानकारी देते हुए विंग कमांडर आशीष दूबे ने बताया कि इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन पोर्टल https://agnipathvayu.cdac.in पर 17 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए 250 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। बताया कि इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 23 अक्टूबर से किया जाएगा। आवेदन के लिए उम्मीदवार की जन्म तिथि 27 जून 2003 और 27 दिसंबर 2006 के बीच होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें। अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 98882-19247 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री मोदी से मिले मुख्यमंत्री धामी, विकास के कई मुद्दों पर हुई चर्चा। पढ़ें..

जानें क्या है पात्रता
विज्ञान विषय के उम्मीदवारों के लिए मैथ, फिजिक्स व अंग्रेजी विषयों के साथ 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक होने जरूरी हैं। इसके अलावा सरकार से मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक के साथ इंजीनियरिंग में तीन साल का कोर्स पास किया हो। वहीं, विज्ञान विषय के अलावा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक तथा अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। 12वीं या सूचीबद्ध राज्य शिक्षा बोर्ड/काउंसिल से दो साल का वोकेशनल कोर्स किया हो, जिसमें न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में आज होगी झमाझम बारिश, अगले तीन दिन भी बिगड़ा रहेगा मौसम

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X