केदारनाथ मंदिर में किया यह काम तो नहीं कर पाएंगे बाबा के दर्शन, नहीं मिलेगा प्रवेश। पढ़ें..
केदारनाथ धाम के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिससे केदारनाथ धाम सहित सनातन धर्म की छवि धुमिल हो रही है साथ ही करोड़ों भक्तों की भावनाएं आहत हो रही हैं। जिसको लेकर मंदिर समिति ने कड़ा फैसला लिया है। बिगत कुछ दिनों पूर्व केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के बाद बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने बड़ा फैसला लिया है। मंदिर समिति के मुताबिक अब कोई भी श्रद्धालु मंदिर के गर्भ गृह में मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं करेगा। गर्भगृह में प्रवेश करने से पूर्व ही यात्रियों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ करा दिया जाएगा। साथ ही किसी प्रकार के कैमरे भी मंदिर के गर्भगृह में ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः ट्रेन की चपेट में आए 2 किशोरों और एक महिला, दर्दनाक मौत। ट्रैक पर रील बना रहे थे किशोर..
बाबा केदार के गर्भगृह से बीते कुछ दिनों से कई प्रकार के वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला बाबा केदार के ऊपर नोटों की बरसात कर रही है। दूसरे वीडियो में बाबा केदार की जलेरी पर गोल्डन कलर की पॉलिश करते कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं। इस प्रकार के वीडियो वायरल होने से करोड़ों सनातन धर्मावलंबियों की धार्मिक भावनाएं आहत होती है। इसलिए मंदिर समिति ने फैसला लिया है कि केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में फोन लेकर के प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। न ही मंदिर के गर्भगृह में किसी प्रकार की फोटोग्राफी की अनुमति होगी। बल्कि अब मंदिर में प्रवेश करने से पहले तीर्थ यात्रियों को अपने मोबाइल फोन बंद करने होंगे और उसके बाद ही मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने दिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी पहुंचे आपदा कंट्रोल रूम, बारिश की स्थिति का लिया जायजा। चारधाम यात्रियों से की अपील..