Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में 25 के बाद करवट लेगा मौसम, सर्दी का सितम जारी..
उत्तराखंड (Uttarakhand weather) के मैदानी क्षेत्रों में आज घने कोहरे और शीत दिवस को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में सर्दी का सितम फिलहाल जारी रहेगा। शीत दिवस के अलर्ट के चलते आज उधम सिंह नगर में कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों की स्कूल की छुट्टी घोषित की गई है। 25 जनवरी तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। जिससे 26 जनवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। उत्तराखंड में 25 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की उम्मीद है। इसके बाद पर्वतीय क्षेत्र में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की भी संभावना है। उत्तराखंड में घने कोहरे और पाला पड़ने के कारण तापमान में गिरावट आ रही है और कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
यह भी पढ़ेंः
वहीं दिन में धूप होने के बावजूद सर्द हवाओं के कारण हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। सुबह और शाम के समय कोहरे की घनी चादर चादर छा रही है। मौसम विभाग के अनुसार 26 जनवरी से मौसम खुलने की उम्मीद है। उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे के कारण दुश्वरियां बनी हुई है। जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में तेज धूप निकल रही है। हालांकि सुबह और शाम के समय ठंड के कारण लोग जल्दी अपने घरों में कैद हो रहे हैं। प्रदेश की ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 4 से 6 डिग्री सेल्सियस कम बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार उधम सिंह नगर और हरिद्वार के साथ ही अन्य मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे और शीत दिवस की स्थिति को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ेंः