उत्तराखंड में 30 सितम्बर तक बदला रहेगा मौसम का मिजाज, आज यहा भारी बारिश की चेतावनी..

Forecast of the Meteorological Department in Uttarakhand. Hillvani News
सितंबर महीने में जून जैसी गर्मी पड़ रही थी। इस गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया था। कई दिनों से चटख धूप के चलते पड़ रही गर्मी से बुधवार को हुई बारिश ने राहत दी जो आज भी जारी है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार 30 सितंबर तक प्रदेश में विभिन्न जिलों में बारिश की संभावना बनी रहेगी। जबकि आज बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जबकि देहरादून, हरिद्वार समेत अन्य जिलों में जगह-जगह तीव्र बारिश होने के आसार हैं।
यह भी पढ़ेंः Uttarakhand में मंहगाई बढ़ने से बिगड़ा रसोई का बजट, दाल रोटी और खाद्य तेलों के दामों में भी भारी उछाल..
देहरादून में कई दिनों से चटक धूप के चलते सितंबर में पिछले कई सालों के तापमान के रिकार्ड टूट गए। लेकिन बुधवार को मौसम ने करवट ली। सुबह से ही आसमान में बादल दिखाई देने लगे। दोपहर करीब एक बजे घनघोर बादल छाने के बाद झमाझम बारिश हुई। करीब दो मिलीमीटर बारिश से मौसम सुहाना हो गया। इससे एक दिन पहले मुकाबले अधिकतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 33.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इससे लोगों ने राहत की सांस ली। बारिश के कारण नदी नाले उफान पर आ गए।
यह भी पढ़ेंः नौकरी: स्वास्थ्य विभाग मे खुलेगा नौकरी का पिटारा…