उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, कई जगह हुई सीजन की पहली बर्फबारी..
उत्तराखंड के रहने वाले लोग ही नहीं, बल्कि यहां आने वाले पर्यटकों को बर्फबारी का बेसब्री से इंतजार था। लेकिन अचानक 31 जनवरी को मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार देवभूमि के मौसम ने करवट ली है और कई इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। नए साल से अब तक पर्यटक बर्फबारी के लिए तरस रहे थे लेकिन जनवरी के आखिरी दिन उनका इंतजार खत्म हो गया है। 31 जनवरी को देवभूमि उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के चलते देहरादून समेत उत्तराखंड के मौसम का मिजाज बदल गया है। महीनेभर चटख धूप के बाद आज कुछ इलाकों में बादल छाए नजर आए तो कहीं हल्की फुल्की बूंदाबांदी हुई।
यह भी पढ़ें: क्या भू-कानून रैली खा गई नरेन्द्र सिंह नेगी का पद्म पुरस्कार?
मौसम विभाग के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया है कि देवभूमि उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ मजबूती के साथ सक्रिय हो चुका है। 31 जनवरी की शाम से देहरादून, हरिद्वार जैसे मैदानी इलाकों में बारिश तो उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद में बर्फबारी की संभावना है। वहीं 5 फरवरी तक उत्तराखंड के 2500 से 3 हजार ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। 1 फरवरी से 5 फरवरी तक मौसम विभाग की ओर से बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।