उत्तराखंड: फिर बदलने वाला है मौसम, मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी..
उत्तराखंड: एक बार फिर मौसम करवट बदलने जा रहा है, प्रदेश के गढ़वाल व कुमाऊं मंडल में 17 और 18 अक्टूबर को भारी बारिश की संभावनाएं जताई जा रही है मौसम विभाग की माने अधिकांश क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ साथ तेज हवाएं भी हो सकती है जिसके चलते सभी को अलर्ट पर रहने के निर्देश भी दिए गए हैं। मौसम विभाग की माने तो तेज हवाओं के चलते कई जगह पर पेड़ भी गिर सकते हैं साथ ही नदी नाले भी उफान पर आ सकते हैं। साथ ही मौसम के करवट बदलने से तापमान में भी काफी गिरावट देखने को मिलेगी। अक्टूबर आते ही मौसम ने करवट भी बदल ली है और अब हल्की ठंड सुबह और शाम को होने लगी है, साथ ही बरसात से भी छुटकारा मिल गया है, क्योंकि मानसून जा चुका है। लेकिन मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है जिसके अनुसार एक बार फिर से भारी से भारी बरसात होने की संभावना है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 17 तारीख को प्रदेश भर में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है जिसके तहत गढ़वाल क्षेत्र में जहां हल्की से मध्यम बारिश होगी तो वहीं कुमाऊं क्षेत्र में भी यही हालात रहेंगे। लेकिन 18 अक्टूबर को मौसम अपना करवट बदलेगा और हरिद्वार, उधम सिंह नगर में भारी बारिश की संभावना रहेगी साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों की बात करें तो टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, नैनीताल, बागेश्वर, चमोली रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा चंपावत और देहरादून में भारी बरसात का पूर्वानुमान मौसम विभाग द्वारा किया गया है। कहे तो मैदान से लेकर पहाड़ तक 18 अक्टूबर को भारी बरसात की भविष्यवाणी मौसम विभाग द्वारा की गई है। उसके बाद मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि 19 तारीख को उत्तराखंड के मैदान से लेकर पहाड़ तक लोगों को हल्की राहत मिलेगी और ऑरेंज अलर्ट फिर भी रहेगा। उधमसिंहनगर और हरिद्वार में जहां हल्की से मध्यम और कई स्थानों पर तेज बरसात होगी तो इसके साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में भी यही हालात रहेंगे।