उत्तराखंड मौसमः अगले 24 घंटे में फिर भारी वर्षा की चेतावनी..

0
Uttarakhand Weather Update. Hillvani News

Uttarakhand Weather Update. Hillvani News

पहाड़ों में बारिश का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोमवार को टिहरी और देहरादून में झमाझम बारिश हुई। बाकी जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल व बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इन जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व वर्षा के तीव्र से अत्यंत तीव्र के दो से तीन दौर तक हो सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः धूमधाम से मनाया गया प्राचीन लाई मेला.. जानें क्या है भाद्रपद की 5 गते को मेला मनाने की परंपरा..

इसे देखते हुए देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल व बागेश्वर जनपदों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली, ऊधमसिंह नगर च पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी से भारी वर्षा होने का अनुमान है। जिसे देखते हुए इन पांच जनपदों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के कारण प्रदेश में 200 से अधिक सड़कें बंद हैं। वहीं लगातार पांच घंटे तक हुई मूसलधार वर्षा ने एक बार फिर देहरादून ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी। शहर के अधिकतर मुख्य मार्गों के अलावा गलियों तक में पानी भर गया। इससे राहगीरों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ेंः अपडेटः टिहरी दर्दनाक हादसा.. चार महीने के मासूम समेत परिवार के तीन लोग जिंदा दफन..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X