उत्तराखंड में इस हफ्ते रहेगा VVIP मूवमेंट, तैयारी में जुटी सरकार। जानें कौन कौन पहुंच रहे..

0
Uttarakhand-State-Hillvani-News

Uttarakhand-State-Hillvani-News

उत्तराखंड में 7 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक वीवीआइपी मूवमेंट रहेगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। जिनके स्वागत के लिए भाजपा तैयारी में जुटी हुई है वहीं सुरक्षा के मद्देनजर भी तैयारियां की जा रही है। आपको बता दें कि 7 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री उत्तराखंड आ रहे हैं। अमित शाह शनिवार को उत्तराखंड पहुचेंगे जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम देहरादून पहुंचने का कार्यक्रम है। नरेंद्र नगर में होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक के लिए योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड आ रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः खुशखबरीः LPG सस्ता करने के बाद जल्द एक और तोहफा देगी सरकार, जानें कब तक होगा ऐलान..

आपको बता दें कि 7 अक्टूबर को नरेंद्र नगर में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक होगी इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। इसके साथ ही देश के चार राज्यों के मुख्यमंत्री भी हिस्सा लेंगे जिसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य शामिल है। इसी बैठक में शामिल होने के लिए योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक के बाद योगी आदित्यनाथ का बाबा केदारनाथ के धाम जाने का भी कार्यक्रम है। बाबा केदार के दर्शन के बाद योगी आदित्यनाथ का धाम में रात्रि विश्राम का भी कार्यक्रम है अगले दिन 8 अक्टूबर को बद्रीनाथ भी जायेंगे। योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर प्रशासन लगातार तैयारी में जुटा है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः यहां 17 भवन स्वामियों को 30 दिनों में जमीन खाली करने का नोटिस, कब्जाधारियों में हड़कंप..

वही बद्री केदार मंदिर समिति द्वारा भी उनके स्वागत के लिए तैयारी की जा रही है। बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संभावित कार्यक्रम उन्हें मिला है जिसके तहत वह 7 अक्टूबर को उत्तराखंड आएंगे और उसी दिन शाम को बाबा केदारनाथ में जाने का कार्यक्रम है। उन्होंने बताया कि योगी आदित्यनाथ केदारनाथ में रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन 8 अक्टूबर को बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए जाएंगे। राजेंद्र अजय ने बताया कि उनके दौरे को लेकर बद्री केदार समिति द्वारा तैयारी की जा रही है और उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड वन विभाग में हुआ करोड़ों का घपला, SIT करेगी जांच। कई कार्मिक निलंबित..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X