1 अप्रैल को 18 साल की आयु पूरी करने वाले युवा बन सकेंगे मतदाता..

0
Voting will be held tomorrow on all five seats of Uttarakhand

Voting in Lok Sabha elections : लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत को 75 प्रतिशत तक लाने के लिए प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी। इसके तहत एक्शन प्लान तैयार करने के अलावा आगामी एक अप्रैल को 18 साल की आयु पूरी करने वाले युवा मतदाता बन सकेंगे।

ये भी पढिए : राज्य में ग्राम पंचायतों की संख्या में हो सकती है बढ़ोतरी, परिसीमन की प्रक्रिया अप्रैल से होगी शुरू..

डोर टु डोर जाकर लोगों को मतदान की शपथ दिलाएगी टीम | Voting in Lok Sabha elections

एसडीएम डोईवाला अपर्णा ढौडियाल ने बताया कि बीएलओ, सुपरवाइजर, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी और अन्य अधिकारियों की टीम गठित की गई है। टीम डोर टु डोर जाकर लोगों को मतदान की शपथ दिलाएगी। टीम लोकसभा के मत प्रतिशत को बढ़ाने के लिए लोगों से सलाह मशविरा किया जाएगा। विशेषकर दिव्यांगजनों और 80 साल के आयु के मतदाताओं के लिए मतदान की प्रभावी व्यवस्था अथवा घर से ही मतदान कराने की योजना तैयार की जाएगी।

ये भी पढिए : उत्तराखंड के 10 ग्रेजुएट छात्रों को PG के लिए यूनाइटेड किंगडम में मिलेगा अध्ययन करने का मौका..

मतदान प्रतिशत 75 प्रतिशत तक पहुंचाने के लिए प्रशासन प्रयास | Voting in Lok Sabha elections

एसडीएम ढौडियाल ने बताया कि तैनात किए गए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर उन्हें बूथों पर जाकर पड़ताल कर व्यवस्था बनाने के लिए कहा है। बताया कि लोकसभा चुनावों में मत प्रतिशत 75 प्रतिशत तक पहुंचाने के लिए सघन प्रसार-प्रचार किया जा रहा है। आगामी एक अप्रैल को 18 साल की आयु पूरी करने वाले युवा फार्म भरकर मतदाता बनकर मतदान कर सकेंगे।

ये भी पढिए : Shailesh Matiyani State Educational Award : शिक्षकों को किया जाएगा शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से सम्मानित..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X